*करेंट अफेयर्स : 4 अक्टूबर 2024 *(Multiple Choice Q & A)*
29 SEPTEMBER 2024 CURRENT AFFAIRS BILINGUAL
1. Where has Prime Minister Narendra Modi recently inaugurated the "Jamaica Road"? हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहां "जमैका मार्ग" का उद्घाटन किया है?
A. New Delhi नई दिल्ली में B. Mumbai मुम्बई में C. Surat सूरत में D. Kochi कोच्चि में
2. According to recently released data, India's current account deficit (CAD) has increased to how much in Q1FY25? हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, Q1FY25 में भारत का चालू खाता घाटा (CAD) बढ़कर कितना हो गया है?
A. 5.7 billion dollars बिलियन डॉलर B. 6.7 billion dollars बिलियन डॉलर C. 7.7 billion dollars बिलियन डॉलर D. 9.7 billion dollars बिलियन डॉलर
3. When among the following has the Military Nursing Service (MNS) celebrated its 99th Foundation Day? निम्नलिखित में से मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) ने कब 99वां स्थापना दिवस मनाया है?
A. 01 October अक्टूबर B. 02 October अक्टूबर C. 03 October अक्टूबर D. 04 October अक्टूबर
4. According to the recent announcement of the Indian Kho-Kho Federation, when will the first Kho-Kho World Cup be held in India? हाल ही में भारतीय खो–खो महासंघ की घोषणा के अनुसार पहला खो–खो विश्व कप भारत में कब आयोजित होगा?
A. Year वर्ष 2025 B. Year वर्ष 2026
C. Year वर्ष 2027
D. Year वर्ष 2028
5. Recently, Prime Minister Modi has laid the foundation stone and inaugurated various projects costing how many crores of rupees in Maharashtra? हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में कितने करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है?
A. 11,200 crore rupees करोड़ रुपये B. 12,900 crore rupees करोड़ रुपये C. 14,200 crore rupees करोड़ रुपये D. 14,600 crore rupees करोड़ रुपये
6. India has initiated 'anti-dumping' investigation on cold-rolled non-oriented electrical steel (CRNO) imported from which country? भारत ने किस देश से आयातित कोल्ड-रोल्ड नॉन-ओरिएंटेड इलेक्ट्रिकल स्टील (CRNO) पर 'डंपिंग रोधी' जांच शुरू की है?
A. Bangladesh बांग्लादेश B. Singapore सिंगापुर C. America अमेरिका D. China चीन
7. Who among the following will organize the second edition of Chanakya Raksha Varta-2024? निम्नलिखित में किसके द्वारा चाणक्य रक्षा वार्ता-2024 के दूसरे संस्करण का आयोजन किया जाएगा?
A. Ministry of Defense रक्षा मंत्रालय B. NITI Aayog नीति आयोग C. Indian Army भारतीय सेना D. None of these इनमे से कोई नहीं
8. Where has Union Heavy Industries Minister HD Kumaraswamy recently launched the 'PM e-Drive Scheme'? हाल ही में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने 'पीएम ई-ड्राइव योजना' का शुभारंभ कहां किया है?
A. Gujarat गुजरात B. Maharashtra महाराष्ट्र C. New Delhi नई दिल्ली D. Karnataka कर्नाटक
9. Which is the first state in the country to be included in the Women Entrepreneurship Platform (WEP) of NITI Aayog recently? हाल ही में नीति आयोग के महिला उद्यमिता मंच (डब्ल्यूईपी) में शामिल करने वाला देश का पहला राज्य कौन है?
A. Assam असम B. Telangana तेलंगाना C. Kerala केरल D. Rajasthan राजस्थान
10. Recently who has been appointed to the post of Chief Justice of the High Court in Himachal Pradesh? हाल ही में हिमाचल प्रदेश में उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
A. Justice Rajiv Shakdhar न्यायमूर्ति राजीव शकधर B. Justice Suresh Kait न्यायमूर्ति सुरेश कैत C. Justice Manmohan न्यायमूर्ति मनमोहन D. Justice MS Ramachandra Rao न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव
11. On which date is 'World Animal Welfare Day' celebrated every year? प्रतिवर्ष किस तारीख को 'विश्व पशु कल्याण दिवस' मनाया जाता है?
A .02 October अक्टूबर B. 03 October अक्टूबर C. 04 October अक्टूबर D. 05 October अक्टूबर
12. Recently _ 'Water, Energy, Technology and Environment Exhibition' (WETEX) 2024 has started in Dubai. हाल ही में _ 'जल, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण प्रदर्शनी' (WETEX) 2024 दुबई में शुरू हुआ है।
A. 23rd वीं B. 24th वीं C. 25th वीं D. 26th वीं
13. What is the name of Israel's intelligence agency which was in discussion recently? हाल ही में चर्चा में रही इस्राइल की खुफिया एजेंसी का नाम है?
A. ISI आईएसआई B. Mossad मोसाद C. CIA सीआईए D. RAW रॉ
14. According to Finance Ministry data, how many crore rupees was the total GST collection in September, 2024? वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर, 2024 में कुल जीएसटी कलेक्शन कितने करोड़ रुपये रहा?
A. 1.03 lakh crore लाख करोड़ B. 1.23 lakh crore लाख करोड़ C. 1.73 lakh crore लाख करोड़ D. 2.73 lakh crore लाख करोड़
15. In which state has the 'Tribal Village Utkarsh Abhiyan' been launched recently? हाल ही में किस राज्य में 'जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' का शुभारंभ किया गया है?
A. Nagaland नागालैंड B. Bihar बिहार C. Jharkhand झारखण्ड D. Chhattisgarh छत्तीसगढ़
- ' German Unity Day' is celebrated every year on 3 October.
- 'Navratri' (Navratri 2024) , the 9-day festival of worship of Goddess Durga, has begun with religious fervour from October 03.
- Israel has banned United Nations Secretary-General Antonio Guterres from entering the country.
- Claudia Sheinbaum has been sworn in as the country's first woman president in Mexico.
- The Nagaland Government has selected Wales as one of the partner countries for the upcoming 25th edition of the 'Hornbill Festival' .
- The Indian Navy's annual top-level international conference, 'Indo-Pacific Regional Dialogue 2024' will be held from 3 October to 5 October in New Delhi.
- The Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises has increased the wages of spinners by 25 per cent and those of loom operators by 7 per cent from October 2.
- Eminent artist ' Lakshman Shrestha' will be honoured with 'Late Vasudev Gaitonde Lifetime Achievement Award' by the Maharashtra Government.
- The 'World Green Economy Forum' has been launched in Dubai from 02 October.
- Recently the 17th meeting of the India-Germany Military Cooperation Sub-Group was held in Berlin.
- The 26th Water, Energy, Technology and Environment Exhibition 2024 began on 01 October at the Dubai World Trade Centre.
- Police and Rajiv Gandhi University in Arunachal Pradesh have signed an agreement in Itanagar on the occasion of 'Gandhi Jayanti'. Under this agreement, ' Annie's Home - A Healing Center for Trauma Victims' will be established.
- प्रतिवर्ष 03 अक्टूबर को ‘जर्मन एकता दिवस’ मनाया जाता है।
- नागालैंड सरकार ने ‘हॉर्नबिल महोत्सव’ के आगामी 25वें संस्करण के लिए वेल्स को सहयोगी देशों में से एक के रूप में चुना है।
- अरुणाचल प्रदेश में पुलिस और राजीव गांधी विश्वविद्यालय ने ‘गांधी जयंती’ के अवसर पर ईटानगर में एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत ‘एनीज़ होम-ए हीलिंग सेंटर फॉर ट्रॉमा विक्टिम्स’ की स्थापना की जाएगी।
- 26वीं जल, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण प्रदर्शनी 2024, 01 अक्टूबर से दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में शुरू हुई है।
- हाल ही में ‘बर्लिन’ में भारत-जर्मनी सैन्य सहयोग उपसमूह की 17वीं बैठक हुई है।
- महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रख्यात कलाकार ‘लक्ष्मण श्रेष्ठ’ को ‘स्वर्गीय वासुदेव गायतोंडे आजीवन उपलब्धि पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।
- ‘विश्व हरित अर्थव्यवस्था मंच’ (World Green Economy Forum) का 02 अक्टूबर से दुबई में शुभारंभ हुआ है।
- ‘सूक्ष्म, लघु तथा मध्यय उद्यम मंत्रालय’ ने 2 अक्टूबर से सूत कातने वालों के वेतन में 25 प्रतिशत और करघा चलाने वालों के वेतन में 7 प्रतिशत की वृद्धि की है।
- भारतीय नौसेना का वार्षिक शीर्ष-स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, ‘हिंद-प्रशांत क्षेत्रीय संवाद’ (Indo-Pacific Regional Dialogue 2024) 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
- इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव ‘एंतोनियो गुतेरेस’(António Guterres) के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
- ‘क्लाउडिया शीनबाम’ (Claudia Sheinbaum) ने मेक्सिको में देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है।
- देवी दुर्गा की पूजा का 9 दिवसीय त्योहार ‘नवरात्रि’ 03 अक्टूबर से धार्मिक उत्साह के साथ शुरू हुआ है।