*करेंट अफेयर्स : 3 अक्टूबर 2024 *(Multiple Choice Q & A)*
29 SEPTEMBER 2024 CURRENT AFFAIRS BILINGUAL
1. According to the data recently released by the Ministry of Tourism, which country is on top in terms of foreign tourists visiting India? हाल ही में पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों के मामले में कौन सा देश शीर्ष पर है?
A. America अमेरिका B. Maldives मालदीव C. Britain ब्रिटेन D. Bangladesh बांग्लादेश
2. Recently which state has signed an MoU to bring trained elephants (Kumki) from Karnataka to control elephant menace? हाल ही में किस राज्य ने हाथियों के आतंक को नियंत्रित करने के लिए कर्नाटक से प्रशिक्षित हाथियों (कुमकी) को लाने के लिये एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?
A. Kerala केरल B. Karnataka कर्नाटक C. Odisha ओड़िशा D. Jharkhand झारखण्ड
3. Recently India has inaugurated “BharatGen”, a generative foundation initiative to enhance public service delivery? हाल ही में भारत ने सार्वजनिक सेवा वितरण को बढ़ाने के लिए जनरेटिव एआई पहल “भारतजेन” का उद्घाटन कहां किया है?
A. Gujarat गुजरात B. Maharashtra महाराष्ट्र C. New Delhi नई दिल्ली D. Tamil Nadu तमिलनाडु
4. Recently which actor has been announced to be honored with 'Dada Saheb Phalke Award'? हाल ही में किस अभिनेता को 'दादा साहब फाल्के पुरस्कार' से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गयी है?
A. Mithun Chakraborty मिथुन चक्रवर्ती B. Amitabh Bachchan अमिताभ बच्चन C. Rajinikanth रजनीकांत D. None of these इनमे से कोई नहीं
5. Recently NATO has announced to establish Northern Land Command in which country near the Russian border? हाल ही में NATO ने रूसी सीमा के पास किस देश में उत्तरी भूमि कमान स्थापित करने की घोषणा की है?
A. Ukraine यूक्रेन में B. Belarus बेलारूस में C. Finland फिनलैंड में D. None of these इनमें से कोई नहीं
6. Recently ‘International Day of Non-Violence’ has been celebrated on the birthday of Mahatma Gandhi, when was it declared by the United Nations? हाल ही में महात्मा गांधी के जन्मदिन पर ‘अंतर्राष्ट्रीय अंहिसा दिवस’ मनाया गया है, इसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा कब घोषित किया गया था?
A. Year वर्ष 2005
B. Year वर्ष 2007 C. Year वर्ष 2010
D. Yearवर्ष 2014
7. According to recent RBI data, India's current account deficit has become approximately what percentage of GDP in the first quarter of 2023-24? हाल ही में RBI के आंकड़ों के अनुसार भारत का चालू खाता घाटा 2023-24 की पहली तिमाही में GDP का लगभग कितना प्रतिशत हो गया है?
A. 0.1%
B. 1.1% C. 2.1%
D. 3.1%
8. Which date is celebrated every year as 'International Day of Older Persons'? प्रतिवर्ष किस तारीख को 'अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस' के रूप में मनाया जाता है?M
A. 01 October अक्टूबर B. 02 October अक्टूबर C. 03 October अक्टूबर D. 04 October अक्टूबर
9. Who has recently inaugurated the 21st Commonwealth Parliamentary Association (CPA) Zone III Conference? हाल ही में किसने 21वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) जोन III सम्मेलन का उद्घाटन किया है?
A. Shri Narendra Modi श्री नरेन्द्र मोदी B. Shri Amit Shah श्री अमित शाह C. Shri Om Birla श्री ओम बिरला D. Shri Rajnath Singh श्री राजनाथ सिंह
10. Which birth anniversary of Mahatma Gandhi is celebrated on 2nd October in the year 2024? वर्ष 2024 में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की कौन सी जयंती मनाई गई है?
A. 150th वीं B. 152nd वीं C. 155th वीं D. 165th वीं
11. According to the recent information received from RTI, what percentage of the property details of High Court judges are available in the public domain? हाल ही में RTI से मिली जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट के कितने प्रतिशत न्यायाधीशों की संपत्ति का विवरण सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध है?
A. 05%
B. 10%
C. 12%
D. 13%
12. Where was the 'Aayush Medical Value Travel Summit 2024' inaugurated recently? हाल ही में 'आयुष चिकित्सा मूल्य यात्रा शिखर सम्मेलन 2024' का उद्घाटन कहां हुआ है?
A. Rajasthan राजस्थान B. Kerala केरल C. Mumbai मुंबई D. Madhya Pradesh मध्य प्रदेश
13. Which one of the following books is not written by Mahatma Gandhi? निम्नलिखित पुस्तकों में से कौन सी एक महात्मा गांधी द्वारा लिखित पुस्तक नहीं है?
A. Hind Swaraj हिंद स्वराज B. Gram Swaraj ग्राम स्वराज C. Story of India हिन्दुस्तान की कहानी D. My experiments with truth सत्य के साथ मेरे प्रयोग
14. On October 01, 2024, Headquarters Integrated Defense Staff (IDS) celebrated its ___ Raising Day. 01 अक्टूबर, 2024 को एकीकृत रक्षा स्टाफ (IDS) मुख्यालय ने अपना ___ स्थापना दिवस मनाया।
A. 22nd वां B. 24th वां C. 28th वां D. 34th वां
15. Which mission has been canceled by NASA due to recent delays and rising costs? हाल ही में देरी और बढ़ती लागत के कारण NASA ने किस मिशन को रद्द कर दिया है?
A. VIPER Mission वाइपर मिशन B. Chandrayaan-4 Mission चंद्रयान-4 मिशन C. Gaganyaan Mission गगनयान मिशन D. Polar Mission पोलर मिशन
- 'Gandhi Jayanti ' is celebrated every year on 02 October in India . Let us tell you that in the year 2024, the 155th birth anniversary of the Father of the Nation Mahatma Gandhi will celebrated.
- The 'Integrated Defence Staff' Headquarters celebrated its 24th Raising Day on 01 October 2024.
- India defeated Bangladesh by 7 wickets in the Kanpur Test. With this, Team India has clean swept the series 2-0.
- Former Netherlands Prime Minister Mark Rutte took charge as Secretary General of the North Atlantic Treaty Organization (NATO) in Brussels on October 1.
- Shigeru Ishiba, leader of the ruling Liberal Democratic Party, has been named as the 102nd Prime Minister of Japan.
- Surgeon ' Vice Admiral Aarti Sareen' has become the first woman to hold the post of Director General of Armed Forces Medical Services.
- Senior IPS officer ' Nalin Prabhat' took charge as Director General of Police of Jammu and Kashmir on 01 October.
- The 'Insolvency and Bankruptcy Board of India' celebrated its 8th annual day on October 1, 2024.
- Union Minister of Culture and Tourism ' Gajendra Singh Shekhawat' inaugurated the exhibition titled Good Governance and Records in New Delhi on 01 October.
- Indian shooter ' Parth Rakesh Mane' has won double gold medal in the 10m air rifle event in the three-day ' International Shooting Sport Association' Junior World Championship 2024 .
- तीन दिवसीय ‘अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल संघ’ की जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024 में भारतीय निशानेबाज ‘पार्थ राकेश माने’ ने दस मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में दोहरा स्वर्ण पदक जीता है।
- केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री ‘गजेंद्र सिंह शेखावत’ ने 01 अक्टूबर को नई दिल्ली में सुशासन और अभिलेख नामक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है।
- वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘नलिन प्रभात’ ने 01 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है।
- ‘भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड’ ने 1 अक्टूबर, 2024 को अपना 8वां वार्षिक दिवस मनाया है।
- सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ‘शिगेरू इशिबा’ को जापान के 102वें प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया गया है।
- नीदरलैंड्स के पूर्व प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने 01 अक्टूबर को ब्रुसेल्स में ‘उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन’(NATO) के महासचिव का पदभार संभाला है।
- शल्य चिकित्सक ‘वाइस एडमिरल आरती सरीन’, सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा के महानिदेशक का पद संभालने वाली पहली महिला बनीं हैं।
- भारत ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया है।
- भारत में हर वर्ष 02 अक्टूबर को ‘गांधी जयंती’ मनाई जाती है। बता दें कि वर्ष 2024 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती मनाई गई।
- ‘एकीकृत रक्षा स्टाफ’ मुख्यालय ने 01 अक्टूबर, 2024 को अपना 24वां स्थापना दिवस मनाया है।