*करेंट अफेयर्स : 2 सितम्बर 2024 *(Multiple Choice Q & A)*
29 SEPTEMBER 2024 CURRENT AFFAIRS BILINGUAL
1. Recently which state government has given the title of 'Rajyamata' to the indigenous cows? हाल ही में किस राज्य सरकार ने देशी गायों को 'राज्यमाता' की उपाधि दी है?
A. Uttarakhand उत्तराखंड B. Maharashtra महाराष्ट्र C. Haryana हरियाणा D. Punjab पंजाब
2. Recently which state government has launched a 'water supply project' with Rs 530 crore funded by the Asian Development Bank (ADB)? हाल ही में किस राज्य सरकार ने एशियाई विकास बैंक (ए.डी. बी.) द्वारा वित्त पोषित 530 करोड़ रुपये से 'जल आपूर्ति परियोजना' शुरू की है?
A. Madhya Pradesh मध्य प्रदेश B. Tripura त्रिपुरा C. Karnataka कर्नाटक D. Gujarat गुजरात
3. Recently which state government has launched 'Darshini Yojana' for student tourism? हाल ही में किस राज्य सरकार ने छात्र पर्यटन के लिए 'दर्शिनी योजना' शुरू की है?
A. Assam असम B. Telangana तेलंगाना C. Bihar बिहार D. Odisha ओड़िशा
4. Where has the 8th edition of India-Kazakhstan 'Kazind-2024 joint military exercise' started recently? हाल ही में भारत-कजाकिस्तान 'काजिंद-2024 संयुक्त सैन्य अभ्यास' का 8वां संस्करण कहां शुरू हुआ है?
A. Nagaland नागालैंड B. Mizoram मिजोरम C. Uttarakhand उत्तराखंड D. Chhattisgarh छत्तीसगढ़
5. Where will the Indian Navy's annual top level international conference, 'Indo-Pacific Regional Dialogue' be held? भारतीय नौसेना का वार्षिक शीर्ष स्तरीय अंतरष्ट्रीय सम्मेलन, 'इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग' कहां आयोजित किया जाएगा?
A. Maharashtra महाराष्ट्र B. Gujarat गुजरात C. New Delhi नई दिल्ली D. Meghalaya मेघालय
6. Recently Justice Nitin Madhukar Jamdar has been appointed to the post of Chief Justice of the High Court in which state? हाल ही में न्यायमूर्ति नितिन मधुकर जामदार को किस राज्य में उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद पर नियुक्त किया गया है?
A. Delhi दिल्ली B. Jharkhand झारखण्ड C. Kerala केरल D. Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश
7. Who has recently inaugurated 'Oxygen Bird Park' (Amrit Mahotsav Park)? हाल ही में 'ऑक्सीजन बर्ड पार्क' (अमृत महोत्सव पार्क) का उद्धाटन किसने किया है?
A. Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी B. President Draupadi Murmu राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू C. Forest and Environment Minister Bhupendra Yadav वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव D. Road Transport Minister Nitin Gadkari सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
8. What is India's position in the 'Environmental Performance Index 2024'? 'पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2024' में भारत किस स्थान पर है?
A. 165th 165वें B. 174th 174वें C. 176th 176वें D. 178th 178वें
9. On which date is 'World Vegetarian Day' celebrated across the world every year? प्रतिवर्ष किस तारीख को दुनियाभर में 'विश्व शाकाहार दिवस' मनाया जाता है?
A. 01 October अक्टूबर B. 02 October अक्टूबर C. 03 October अक्टूबर D. 04 October अक्टूबर
10. Where was the first edition of the Indian Arts Festival inaugurated recently at Rashtrapati Nilayam? हाल ही में राष्ट्रपति निलयम में भारतीय कला महोत्सव के पहले संस्करण का उद्घाटन कहां किया गया है?
A. Secunderabad सिकंदराबाद B. Bhopal भोपाल C. Ujjain उज्जैन D. Thiruvananthapuram तिरुवनंतपुरम
11. On which date is 'International Day of Non-Violence' celebrated every year? प्रतिवर्ष किस तारीख को 'अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस' मनाया जाता है?
A. 30 September सितम्बर B. 01 October अक्टूबर C. 02 October अक्टूबर D. 03 October अक्टूबर
12. Which state government has recently launched 'Mukhyamantri Sukh Shiksha Yojana'? हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना' की शुरुआत की है?
A. Jharkhand झारखण्ड B. Meghalaya मेघालय C. Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश D. Rajasthan राजस्थान
13. Where will the world's largest naval defense trade fair be organized? विश्व का सबसे बड़ा नौसैनिक रक्षा व्यापार मेला कहां आयोजित किया जाएगा?
A. France फ्रांस B. Japan जापान C. America अमेरिका D. Singapore सिंगापुर
14. Recently, the Center has approved the release of how many crores of rupees from the 'National Disaster Fund' for the states affected by floods and excessive rainfall? हाल ही में केंद्र ने बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित राज्यों के लिए ‘राष्ट्रीय आपदा कोष’ से कितने करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी है?
A. 600 crore rupees करोड़ रुपये B. 675 crore rupees करोड़ रुपये C. 725 crore rupees करोड़ रुपये D. 775 crore rupees करोड़ रुपये
15. Where has 'Cruise Bharat Mission' been launched recently? हाल ही में 'क्रूज़ भारत मिशन' का शुभारंभ कहां किया गया है?
A. Kolkata कोलकाता B. Chennai चेन्नई C. Kochi कोच्चि D. Maharashtra महाराष्ट्र
- Every year on 1 October 'World Vegetarian Day' is celebrated all over the world.
- The 'Defence Accounts Department' will celebrate its 277th Annual Day on October 01, 2024.
- Senior IAS officer ' Anurag Jain' will be the next Chief Secretary of Madhya Pradesh.
- Delhi Police has banned protests and unauthorised gathering of five or more people till October 5 in three districts of the National Capital Region .
- Veteran Bollywood actor ' Mithun Chakraborty' will be honoured with the 'Dada Saheb Phalke Award' at the 70th National Film Awards ceremony this year .
- India's young badminton player ' Raksha Kandasamy' has won the titles of Croatia International and Belgium Junior Tournament.
- The Indian Navy's annual apex level international conference , 'Indo-Pacific Regional Dialogue' will be held from 3 October to 5 October in New Delhi.
- Union Minister Dr. Virendra Kumar will felicitate the top ranking students at the national level in the ‘ Disability Rehabilitation Services and Special Education Sector’ on 01 October, 2024 in New Delhi.
- The Indian Army has signed the eighth procurement contract under the Government's flagship initiative ' Defence Excellence Innovation' .
- The 'Reserve Bank of India' has released monthly credit related data on September 30.
- The Centre has approved the release of Rs 675 crore from the 'National Disaster Response Fund ' to flood-affected states Gujarat, Manipur and Tripura .
- The Department of Social Justice and Empowerment has signed an agreement with the 'National Legal Services Authority' on September 30.
- 'Cruise Bharat Mission' has been launched to promote cruise tourism in India.
- भारत में क्रूज़ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'क्रूज़ भारत मिशन' मिशन लांच किया गया है।
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने 30 सितंबर को ‘राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण’ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
- केंद्र ने बाढ़ प्रभावित राज्यों गुजरात, मणिपुर और त्रिपुरा को ‘राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष’ से 675 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी है।
- भारतीय सेना ने सरकार की प्रमुख पहल ‘रक्षा उत्कृष्टता नवाचार’ के तहत आठवें खरीद अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
- ‘भारतीय रिजर्व बैंक’ ने 30 सितंबर को ऋण से संबंधित मासिक डेटा जारी किया है।
- केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार 01 अक्टूबर, 2024 को नई दिल्ली में ‘दिव्यांगता पुनर्वास सेवा और विशेष शिक्षा क्षेत्र’ में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे।
- भारतीय नौसेना का वार्षिक शीर्ष स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, ‘इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग’ 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
- भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी ‘रक्षा कंदासामी’ (Raksha Kandasamy) ने क्रोएशिया इंटरनेशनल और बेल्जियम जूनियर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया हैं।
- दिल्ली पुलिस ने ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र’ के तीन जिलों में 05 अक्टूबर तक विरोध प्रदर्शनों और पांच या अधिक अनधिकृत लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
- प्रतिवर्ष 01 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘विश्व शाकाहार दिवस’ मनाया जाता है।
- वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘अनुराग जैन’ मध्य प्रदेश के अगले मुख्य सचिव होंगे।
- ‘रक्षा लेखा विभाग’ 01 अक्टूबर, 2024 को अपना 277वां वार्षिक दिवस मनाएगा।
- दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ‘मिथुन चक्रवर्ती’ (Mithun Chakraborty) को इस वर्ष 70वीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।