*करेंट अफेयर्स : 29 सितम्बर 2024 *(Multiple Choice Q & A)*
1. The country's first air train will run at which international airport of India? देश की पहली एयर ट्रेन भारत के किस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चलाई जाएगी?
A. Indira Gandhi International Airport इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट B. Netaji Subhash Chandra Bose International Airport नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट C. Rajiv Gandhi International Airport राजीव गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट D. Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट
2. Recently which country has become part of the US-led Mineral Security Finance Network (MSFN)? हाल ही में कौन-सा देश अमेरिकी नेतृत्व वाले खनिज सुरक्षा वित्त नेटवर्क (MSFN) का हिस्सा बन गया है?
A. Japan जापान B. India भारत C. Sri Lanka श्रीलंका D. All of the above उपर्युक्त सभी
3. When will the World Telecommunication Standardization Assembly (WTSA) be organized in India? भारत में विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (WTSA) का आयोजन कब किया जायेगा?
A. 29 September अक्टूबर B. 02 October अक्टूबर C. 12 October अक्टूबर D. 14 October अक्टूबर
4. Recently, the Union Ministry of Labour and Employment has partnered with which foreign company to increase job opportunities in India? हाल ही में केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने भारत में नौकरी के अवसरों को बढ़ाने के लिए किस विदेशी कंपनी के साथ साझेदारी की हैं?
A. Google माइक्रोसॉफ्ट B. Microsoft माइक्रोसॉफ्ट C. Amazon अमेज़न D. None of these इनमे से कोई नहीं
5. According to the latest Nepal trade data released by the Customs Department, which country is Nepal's largest trading partner ? सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी नवीनतम नेपाल व्यापार आंकड़ों के अनुसार,कौन-सा देश नेपाल का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है?
A. India भारत B. Pakistan पाकिस्तान C. Bhutan भूटान D. Sri Lanka श्रीलंका
6. Recently which state government has launched 'CM-SATH' scheme to provide financial assistance to meritorious students for higher education? हाल ही में किस राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा के लिए मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए 'CM-SATH' योजना शुरू किया है?
A. Chhattisgarh छत्तीसगढ़ B. Tripura त्रिपुरा C. Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश D. Assam असम
7. With which of the following themes 'World Tourism Day 2024' has been celebrated? निम्नलिखित में से किस थीम के साथ 'विश्व पर्यटन दिवस 2024' मनाया गया है?
A. Peace and tourists शांति और पर्यटक B. Rethinking tourism पर्यटन पर पुनर्विचार C. Tourists and tourism पर्यटक और पर्यटन D. Tourism and Peace पर्यटन और शांति
8. Where was the 70th edition of Nehru Trophy Boat Race (NTBR) held recently? हाल ही में नेहरू ट्रॉफी बोट रेस (एनटीबीआर) का 70वां संस्करण कहां आयोजित हुआ है?A. Karnataka कर्नाटक B. Tamil Nadu तमिलनाडु C. Orissa ओड़िशा D. Kerala केरल
9. Recently which state government has planned to launch internship course for engineering graduates? हाल ही में किस राज्य सरकार ने इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए इंटर्नशिप पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है?A. Madhya Pradesh मध्य प्रदेश B. Telangana तेलंगाना C. Maharashtra महराष्ट्र D. Bihar बिहार
10. On which of the following dates is 'World Heart Day' celebrated? निम्नलिखित में से किस तारीख को 'विश्व हृदय दिवस' मनाया जाता है?
A. 27 September सितम्बर B. 28 September सितम्बर C. 29 September सितम्बर D. 30 September सितम्बर
11. At present India has become the world's ___ largest ethanol producer and consumer. वर्तमान में भारत विश्व का ___ सबसे बड़ा इथेनॉल उत्पादक और उपभोक्ता बन गया है।
A. First पहला B. Second दूसरा C. Third, तीसरा D. Fourth चौथा
12. Recently for which post has Shigeru Ishiba been appointed in Japan ? हाल ही में जापान में शिगेरु इशिबा को किस पद के लिए नियुक्त किया गया है?
A. Defense Minister रक्षामंत्री B. Chief Minister मुख्यमंत्री C. President राष्ट्रपति D. Prime Minister प्रधानमंत्री
13. Recently in which state will a campaign to kill Nilgai and wild boars be started? हाल ही में किस राज्य में नीलगाय और जंगली सूअरों को मारने का अभियान शुरू किया जायेगा?
A. Punjab पंजाब B. Haryana हरियाणा C. Jharkhand झारखण्ड D. Bihar बिहार
14. India ranks __ among 133 economies in the Global Innovation Index 2024. वैश्विक नवाचार सूचकांक 2024 की 133 अर्थव्यवस्थाओं में भारत __ स्थान पर है।
A. 38th 38वां B. 39th 39वां C. 40th 40वां D. 41th 41वां
15. Where was the seventh edition of the Global Aerospace Summit held recently? हाल ही में ग्लोबल एयरोस्पेस शिखर सम्मेलन का सातवां संस्करण कहां आयोजित हुआ है?
A. Abu Dhabi अबू धाबी B. Washington वाशिंगटन C. Rome रोम D. Paris पेरिस
One Liner Current affairs in English :
Every year on September 28, 'World Rabies Day' is celebrated all over the world.
The country's former Defense Minister and leader of the Liberal Democratic Party, Shigeru Ishiba , has become the new Prime Minister of Japan. He will take charge from next week.
'Indian Railways' will run more than 6000 special trains between October 1 and November 30 for the upcoming festivals of Durga Puja, Diwali and Chhath Puja.
Navodaya Vidyalaya Samiti has extended the application date for ' Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2025' till 7th October.
Oscar winning actress ' Dame Maggie Smith' has died at the age of 89. She played the role of Professor Minerva McGonagall in the 'Harry Potter ' film. She has been awarded the Oscar Award for The Prime of Miss Jean Brodie.
President Draupadi Murmu will inaugurate the ' Indian Arts Festival 2024' at Rashtrapati Nilayam in Secunderabad, Hyderabad on September 28 .
Social Justice and Empowerment Minister Virendra Kumar will inaugurate the '20th Divya Kala Mela' in Pune on September 28.
India and Uzbekistan signed a ' Bilateral Investment Treaty' on 27 September in Tashkent.
Bangladesh cricket team's all-rounder ' Shakib Al Hasan' has announced his retirement from cricket.
The Ministry of Tourism has launched ' Incredible India Content Hub' and ' Digital Portal' on the occasion of 'World Tourism Day ' on 27 September 2024.
One Liner Current affairs in Hindi :
पर्यटन मंत्रालय ने 27 सितंबर 2024 को ‘विश्व पर्यटन दिवस’ के अवसर पर ‘अतुल्य भारत कंटेंट हब’ और ‘डिजिटल पोर्टल’ शुरू किया है।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ‘शाकिब अल हसन’ (Shakib Al Hasan) ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
ताशकंद में 27 सितंबर को भारत और उज्बेकिस्तान ने ‘द्विपक्षीय निवेश-संधि’ पर हस्ताक्षर किए हैं।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार 28 सितंबर को पुणे में ‘20वें दिव्य कला मेले’ का उद्घाटन करेंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 28 सितंबर को हैदराबाद के सिकंदराबाद स्थित राष्ट्रपति निलयम में ‘भारतीय कला महोत्सव 2024’ का शुभारंभ करेंगी।
ऑस्कर विजेता अभिनेत्री ‘डेम मैगी स्मिथ’ का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। ‘हैरी पॉटर’ फिल्म में उन्होंने प्रोफेसर Minerva McGonagall का किरदार निभाया था। उन्हें The Prime of Miss Jean Brodie के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
‘भारतीय रेलवे’ आगामी त्योहारों के अवसर पर दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के लिए 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 6000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाएगा।
देश के पूर्व रक्षा मंत्री और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ‘शिगेरु इशिबा’ (Shigeru Ishiba) जापान के नए प्रधानमंत्री बने हैं। वे अगले हफ्ते से कार्यभार संभालेंगे।
नवोदय विद्यालय समिति ने ‘जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025’ के लिए आवेदन की तिथि 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।
प्रतिवर्ष 28 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व रेबीज दिवस’ मनाया जाता है।