*करेंट अफेयर्स : 26 सितम्बर 2024 *(Multiple Choice Q & A)*
26 SEPTEMBER 2024 CURRENT AFFAIRS BILINGUAL
1. Recently, which new airline of India has received approval to start operations from the Civil Aviation Ministry? हाल ही में भारत के किस नए एयरलाइन्स को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से परिचालन की मंजूरी मिली है?
A. Namo Air नमो एयर B. Vande Mataram Air वंदे मातरम् एयर C. Gagan Air गगन एयर D. Shankha Air शंख एयर
2. Finance Minister Sitharaman participated in the annual meeting of Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB) held in which country? वित्त मंत्री सीतारमण ने किस देश में आयोजित एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक(AIIB) की वार्षिक बैठक में भाग लिया?
A. Kazakhstan कजाकिस्तान B. Uzbekistan उज़्बेकिस्तान C. Turkmenistan तुर्कमेनिस्तान D. Azerbaijan अजरबैजान
3. Recently in which city did the Prime Minister address the 'Summit of the Future'? हाल ही में प्रधानमंत्री ने किस शहर में 'समिट ऑफ द फ्यूचर' को संबोधित किया?
A. Paris पेरिस में B. London लन्दन में C. Berlin बर्लिन में D. New York न्यूयॉर्क में
4. Recently in which state has Tata Steel launched India's largest blast furnace? हाल ही में टाटा स्टील ने किस राज्य में भारत की सबसे बड़ी ब्लास्ट फर्नेस का शुभारंभ किया है?
A. Odisha ओडिशा B. West Bengal पश्चिम बंगाल C Jharkhand झारखंड D. Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश
5. Harini Amarasuriya has taken oath as the new Prime Minister of which country in September, 2024? सितंबर, 2024 में हरिनी अमरसूर्या ने किस देश की नई प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है?
A. Japan जापान B. Sri Lanka श्रीलंका C. Myanmar म्यांमार D. Bhutan भूटान
6. Recently which airport has been renamed as Jagadguru Sant Tukaram Maharaj International Airport? हाल ही में किस हवाई अड्डे का नाम बदल कर अब जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा गया है?
A. Pune Airport पुणे हवाई अड्डा B. Indra Gandhi Airport इंद्रागांधी हवाई अड्डा C. Rajiv Gandhi Airport राजीव गांधी हवाई अड्डा D. Shri Guru Ram Dass Ji Airport श्री गुरु राम दास जी हवाई अड्डा
7. Recently, where has a world record been made by planting 5 lakh saplings in one hour? हाल ही में कहां एक घंटे में 5 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है?
A. Indore इंदौर B. Surat सूरत C. Jaisalmer जैसलमेर D. Gurugram गुरग्राम
8. In which year has India announced to host the “Quad Summit”? भारत ने किस वर्ष “क्वाड शिखर सम्मेलन” की मेजबानी करने की घोषणा की है?
A. Year वर्ष 2025 B. Year वर्ष 2026
C. Year वर्ष 2027
D. Year वर्ष 2028
9. Recently, in which country has it been made mandatory to write the name of the owner and manager on all food shops, dhabas, hotels and restaurants? हाल ही में किस में सभी खाने-पीने की दुकान, ढाबे, होटल और रेस्टॉरेंट्स पर अब मालिक और मैनेजर का नाम लिखना भी अनिवार्य बनाया गया है?
A. Himachal Pradesh हिमाचल प्रदेश B. Rajasthan राजस्थान C. Assam असम D. Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश
10. Which country has become the third country after Taiwan and Nepal to recognize gay marriage? कौन सा देश ताइवान और नेपाल के बाद समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला तीसरा देश बन गया है?
A. Thailand थाईलैंड B. China चीन C. Pakistan पाकिस्तान D. Afghanistan अफगानिस्तान
11. Where has the Soyuz capsule, which recently brought two Russians and one American from the International Space Station, land? अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से दो रूसी और एक अमेरिकी को लेकर आया सोयूज कैप्सूल हाल ही में कहां उतरा है?
A. Kazakhstan कजाकिस्तान में B. Tajikistan तजाकिस्तान में C. Ukraine यूक्रेन में D. Canada कनाडा में
12. Who has inaugurated the 16th Assembly of the Asian Association of Supreme Audit Institutions (ASOSAI) in New Delhi on September 24, 2024? किसने 24 सितंबर, 2024 को नई दिल्ली में एशियाई सर्वोच्च लेखा परीक्षा संस्थानों के संगठन (ASOSAI) की 16वीं सभा का उद्घाटन किया है?
A. President Draupadi Murmu राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू B. Prime Minister Narendra Modi प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी C. Home Minister Amit Shah गृहमंत्री अमित शाह D. Finance Minister Nirmala Sitaraman वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
13. In which year was the recently discussed 'Nagar Van Yojana' started? हाल ही में चर्चा में रहा 'नगर वन योजना' किस वर्ष शुरू की गयी थी?
A. 2014
B. 2015 C. 2016
D. 2017
14. On which of the following dates is 'World Pharmacist Day' celebrated? निम्नलिखित में से किस तारीख को ‘विश्व फार्मासिस्ट दिवस’ मनाया जाता है?
A. 23 September सितम्बर B. 24 September सितम्बर C. 25 September सितम्बर D. 26 September सितम्बर
15. Which North-Eastern state has declared itself free from insurgency? किस पूर्वोत्तर राज्य ने उग्रवाद मुक्त होने की घोषणा की है?
A. Manipur मणिपुर B. Tripura त्रिपुरा C. Nagaland नागालैंड D. Assam असम
One Liner Current affairs in English :
- Every year on 25 September, 'World Pharmacist Day' (World Pharmacist Day 2024) is celebrated all over the world.
- 'Dr. Harini Amarasuriya' has become the new Prime Minister of Sri Lanka. Let us tell you that she is the first woman leader to hold the post of Prime Minister after ' Sirimavo Bandaranaike' in the year 2000.
- The pair of 'Jeevan Nedunchezhiyan' and 'Vijay Sundar Prashanth' have won the title of ' Hangzhou Open' in China.
- Vice President Jagdeep Dhankhar will inaugurate the second edition of the ' Uttar Pradesh International Trade Show' in Greater Noida on September 25 .
- The Ministry of Electronics and Information Technology has invited applications for AI Fellowship. B.Tech and M.Tech students are eligible for this.
- India's new airline 'Shankh Air' has received approval from the Civil Aviation Ministry to start operations.
- The Ministry of Information and Broadcasting has launched the Waves Anime and Manga Contest in collaboration with the Media and Entertainment Association of India .
- 'All India Institute of Medical Sciences'(AIIMS), New Delhi has signed a Memorandum of Understanding with a technology company ' Intuitive' on 24 September . Let us tell you that this agreement has been done to set up a new training center for robotic-surgery.
- Defence Minister Rajnath Singh on September 24 inaugurated the 41st Conference of Indian Coast Guard Commanders in New Delhi.
- President Draupadi Murmu inaugurated the 16th Assembly of the Asian Organization of Supreme Accounting Institutions on 24 September.
- More than five hundred militants of two organizations in Tripura, ' National Liberation Front of Tripura' and ' All Tripura Tiger Force' surrendered on September 24 with a large number of weapons and ammunition.
- India ranks third in the recently released Asia Power Index 2024.
- The Mankidiya community has recently been granted special tribal group status by the state of Odisha.
- ‘World Lung Day’ is celebrated every year on 25 September.
One Liner Current affairs in Hindi :
- प्रतिवर्ष 25 सितंबर को ‘विश्व फेफड़ा दिवस’ मनाया जाता है।
- मनकिडिया समुदाय को हाल ही में ओडिशा राज्य ने विशेष आदिवासी समूह का दर्जा दिया है।
- त्रिपुरा में दो संगठनों ‘नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा’ और ‘ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स’ के पांच सौ से अधिक उग्रवादियों ने 24 सितंबर को बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद के साथ आत्मसमर्पण किया हैं।
- हाल ही में जारी एशिया पावर इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक तीसरी है।
- ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान’ (AIIMS), नई दिल्ली ने 24 सितंबर को एक प्रौद्योगिकी कंपनी ‘इंटुएटिव’ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। बता दें कि यह समझौता रोबोटिक-सर्जरी के लिए नया प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के लिए किया गया है।
- सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ‘मीडिया एंड इंटरटेंमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ के सहयोग से वेव्स एनीमे और मांगा प्रतियोगिता की शुरूआत की है।
- राष्ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मु’ ने 24 सितंबर को सर्वोच्च लेखा संस्थानों के एशियाई संगठन की 16वीं सभा का उद्घाटन किया है।
- रक्षा मंत्री ‘राजनाथ सिंह’ ने 24 सितंबर को नई दिल्ली में भारतीय तटरक्षक कमांडरों के 41वें सम्मेलन का शुभारंभ किया हैं।
- भारत की नई एयरलाइन ‘शंख एयर’ (Shankh Air), को नागरिक उड्डयन मंत्रालय (सिविल एविएशन मिनिस्ट्री) से परिचालन शुरू करने की मंजूरी मिल गई है।
- ‘इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय’ ने एआई फेलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए बी.टेक और एम.टेक के विद्यार्थी पात्र हैं।
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 25 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया।
- ‘जीवन नेदुनचेझियान’ और ‘विजय सुंदर प्रशांत’ की जोडी ने चीन में ‘हांगझोउ ओपन’ का खिताब अपने नाम किया है।
- ‘डॉ. हरिनी अमरसूर्या’ (Harini Amarasuriya) श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनी हैं। बता दें कि वह वर्ष 2000 में ‘सिरिमावो भंडारनायके’ के बाद प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने वाली पहली महिला नेता हैं।
- हर वर्ष 25 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व फार्मासिस्ट दिवस’ मनाया जाता है।