*करेंट अफेयर्स : 25 सितम्बर 2024 *(Multiple Choice Q & A)*
25 SEPTEMBER 2024 CURRENT AFFAIRS BILINGUAL
1. Recently who has been appointed by NASA as the commander of the International Space Station? हाल ही में NASA ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का कमांडर किसे नियुक्त किया है?
A. Amit Gargअमित गर्ग B. Himanshu Shukla हिमांशु शुक्ला C. Sunita Williamsसुनीता विलियम्स D. None of these इनमे से कोई नहीं
2. Vice President Jagdeep Dhankhar will inaugurate the second edition of 'International Trade Show' in which state? उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ किस राज्य में ‘इंटरनेशनल ट्रेड शो' के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे?
A. Rajasthan राजस्थान B. Jharkhand झारखण्ड C. Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश D. Bihar बिहार
3. FSSAI has signed MoU with the Ministry of Agriculture and Livestock in the field of food safety of which country? FSSAI ने किस देश के खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में कृषि एवं पशुधन मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?
A. Indonesia इंडोनेशिया B. Singapore सिंगापुर C. Brazil ब्राज़ील D. France फ्रांस
4. Recently in which country has India participated in the special session of the G-7 Ministers' meeting on culture? हाल ही में भारत ने किस देश में संस्कृति पर G-7 मंत्रियों की बैठक के विशेष सत्र में लिया है?
A. Japan जापान में B. America अमेरिका में C. Canada कनाडा में D. Italy इटली में
5. Who has presided over the '10th Commonwealth Parliamentary Association India Region Conference'? ‘10वां राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र सम्मेलन’ की अध्यक्षता किसने किया है?
A. Lok Sabha Speaker Om Birla लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला B. Vice President Jagdeep Dhankhar उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ C. Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी D. None of these इनमे से कोई नहीं
6. Where has the 'Beach Cleanup Campaign 2024' been started recently? हाल ही में 'समुद्र तट सफाई अभियान 2024' की शुरुआत कहाँ हुआ है?
A. Maharashtra महाराष्ट्र B. Gujarat गुजरात C. Kerala केरल ओड़िशा Odisha
7. The UNESCO team will visit Jinji Fort, nominated for the World Heritage Site, on September 27. In which state is it located? यूनेस्को की टीम 27 सितंबर को विश्व धरोहर स्थल के लिए नामित जिंजी किले का दौरा करेगी। यह किस राज्य में अवस्थित है?
A. Kerala केरल B. Karnataka कर्नाटक C. Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश D. Tamil Nadu तमिलनाडु
8. Recently ____ Chess Olympiad was held in Budapest, Hungary. हाल ही में ____ शतरंज ओलंपियाड बुडापेस्ट, हंगरी में आयोजित हुआ है।
A. 40th 40वां B. 44th 44वां C. 45th 45वां D. 46th 46वां
9. CBI's 'Operation Chakra-3', which was in the news recently is related to? हाल ही खबरों में रहा सीबीआई का 'ऑपरेशन चक्र-3' किससे सम्बंधित है?
A. Smuggling स्मगलिंग B. Cyber Crime साइबर क्राइम C. Drug trafficking ड्रग टैफिकिंग D. Money Laundering मनी लॉन्ड्रिंग
10. Recently who has announced the opening of two new Indian Consulates in 'Boston' and 'Los Angeles' of America? हाल ही में किसने अमेरिका के ‘बोस्टन’ और ‘लॉस एंजेल्स’ में दो नए भारतीय वांणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की है?
A. Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी B. President Draupadi Murmu राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू C. Foreign Minister S. Jaishankar विदेश मंत्री एस. जयशंकर D. None of these इनमे से कोई नहीं
11. On which of the following dates is 'Antyodaya Diwas' celebrated in India? निम्नलिखित में से किस तारीख को भारत में 'अंत्योदय दिवस' मनाया जाता है?
A. 23 September 23 सितम्बर B. 24 September 24 सितम्बर C. 25th September 25 सितम्बर D. 26 September 26 सितम्बर
12. Where has the first comprehensive cancer multi-omics data portal been launched recently? हाल ही में कहाँ पहला व्यापक कैंसर मल्टी-ओमिक्स डेटा पोर्टल लॉन्च किया गया है?
A. India भारत B. Nepal नेपाल C. Bangladesh बांग्लादेश D. Japan जापान
13. What is the theme of the recently started 'Swachhata Hi Seva Abhiyan-2024'? हाल ही में शुरू हुए 'स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024' की थीम क्या है?
A. Clean India-Clean Life स्वच्छ भारत-स्वच्छ जीवन B. Freedom is service स्वच्छता ही सेवा C. Liberty of nature-freedom of values स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता D. Garbage free India कचरा मुक्त भारत
14. Recently India has officially joined the International Big Cat Alliance (IBCA) which was launched in which year? हाल ही में भारत आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस (IBCA) में शामिल हो गया है जिसे किस वर्ष शुरू किया गया था?
A. April 2021 अप्रैल 2021 में B. April 2022 अप्रैल 2022 में C. April 2023 अप्रैल 2023 में D. April 2024 अप्रैल 2024 में
15. Where has the 10th annual World Free Zone Organization (FZO) Congress started recently? हाल ही में कहां 10वें वार्षिक विश्व मुक्त क्षेत्र संगठन (विश्व FZO) कांग्रेस शुरू हुआ है?
A. Dubai दुबई में B. Riyadh रियाद में C. Tehran तेहरान में D. Delhi दिल्ली में
One Liner Current affairs in English :
- Every year on 24 September, 'World Bollywood Day' is celebrated all over the world. This day symbolizes the achievement of Bollywood on the global cinematic scene.
- Two Indian Navy officers will set out to circumnavigate the world under the second edition of ' Navika Sagar Parikrama Expedition' .
- Union Finance Minister ' Nirmala Sitharaman' will leave for a five-day visit to Uzbekistan on September 24.
- The 10th annual conference of the 'World Free Zone Organization' started in Dubai on 23 September. This conference will run from 23 to 25 September.
- The American space agency NASA has handed over the command of the International Space Station to Indian-origin astronaut ' Sunita Williams' .
- The '10th Commonwealth Parliamentary Association India Region Conference 'has started in New Delhi on 23 September. This two-day conference will be chaired by Lok Sabha Speaker Om Birla.
- 'India-A' won the Dileep Trophy 2024 title by defeating India-C by 132 runs in the last match.
- The comedy drama film 'Laapataa Ladies' , released last year under the direction of filmmaker Kiran Rao, has been selected as India's official entry for the Oscar Awards 2025 in the Best Foreign Film category.
- 'Rhea Singha' has won the title of Miss Universe India 2024.
- Recently, the first case of ' Clade 1B variant' of monkeypox has been reported in India.
- Vice President Jagdeep Dhankhar will inaugurate the second edition of the 'UP International Trade Show' in Gautam Buddha Nagar, Uttar Pradesh . The five-day trade show will conclude on September 29.
- ' Haifa Day' was celebrated on 23 September in New Delhi in honor of the martyrs of the Haifa War .
- Delhi Airport was ranked 24th among the top 50 'Mega hub' airports globally.
- 'Missing Ladies' film will represent India in the Best Foreign Film category at Oscars 2025.
- Sangram Singh became the first Indian male wrestler to win the Gama International Fighting Championship.
One Liner Current affairs in Hindi :
- प्रतिवर्ष 24 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व बॉलीवुड दिवस’ मनाया जाता है। यह दिवस वैश्विक सिनेमाई परिदृश्य पर बॉलीवुड की उपलब्धि का प्रतीक है।
- संग्राम सिंह गामा इंटरनेशनल फाइटिंग चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान बने।
- वैश्विक स्तर पर शीर्ष 50 'मेगाहब' हवाई अड्डों में दिल्ली हवाई अड्डे को 24वां स्थान मिला।
- ऑस्कर 2025 में 'लापता लेडीज' फिल्म सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
- नई दिल्ली में 23 सितंबर को हाइफ़ा युद्ध के शहीदों के सम्मान में ‘हाइफ़ा दिवस’ (Haifa Day) मनाया गया है।
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में ‘इंटरनेशनल ट्रेड शो’ (UP International Trade Show) के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। पांच दिवसीय ट्रेड शो का समापन 29 सितंबर को होगा।
- ‘रिया सिंघा’ (Rhea Singha) ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 (Miss Universe India 2024) का खिताब अपने नाम किया है
- हाल ही में भारत में मंकीपॉक्स के ‘क्लेड 1बी वेरिएंट’का पहला मामला सामने आया है।
- फिल्म निर्माता किरण राव के डायरेक्शन में पिछले साल रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘लापता लेडीज़’ (Laapataa Ladies) को श्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार 2025 के लिए भारत की अधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है।
- ‘इंडिया-A’ ने आखिरी मुकाबले में इंडिया-C को 132 रनों से हराकर दिलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब जीता है।
- ‘10वां राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र सम्मेलन’ 23 सितंबर को नई दिल्ली में शुरू हुआ है। इस दो दिन के सम्मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला करेंगे।
- केंद्रीय वित्त मंत्री ‘निर्मला सीतारामन’ 24 सितंबर को उज्बेकिस्तान की पांच दिन की यात्रा पर रवाना होंगी।
- अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री ‘सुनीता विलियम्स’ को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र की कमान सौंपी है।
- भारतीय नौसेना के दो अधिकारी ‘नाविका सागर परिक्रमा अभियान’ के दूसरे संस्करण के अंतर्गत दुनिया का चक्कर लगाने के लिए जाएंगे।
- ‘विश्व मुक्त क्षेत्र संगठन’ का 10वां वार्षिक सम्मेलन 23 सितंबर को दुबई में शुरू हुआ है। यह सम्मेलन 23 से 25 सितंबर तक चलेगा।