*करेंट अफेयर्स : 24 सितम्बर 2024 *(Multiple Choice Q & A)*
24 SEPTEMBER 2024 CURRENT AFFAIRS BILINGUAL
1. Recently which ministry has organized the “International WASH Conference 2024”? हाल ही में “अंतर्राष्ट्रीय वाश सम्मेलन 2024” का आयोजन किस मंत्रालय ने किया है?
A. Jal Shakti Ministry जल शक्ति मंत्रालय B. Ministry of Defense रक्षा मंत्रालय C. Ministry of Information and Broadcasting सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय D. Ministry of Agriculture and Farmers Welfare कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
2. Recently who has inaugurated 'Sainik School' in Rajasthan? हाल ही में राजस्थान में ‘सैनिक स्कूल’ का उद्घाटन किसने किया है?
A. Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी B. Defence Minister Rajnath Singh रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह C. Education Minister Dharmendra Pradhan शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान D. None of these इनमे से कोई नहीं
3. Recently Prime Minister Narendra Modi and Nepal Prime Minister K.P. Where has Sharma Oli held a bilateral meeting? हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने कहाँ द्विपक्षीय बैठक की है?
A. India भारत B. Nepal नेपाल C. America अमेरिका D. China चीन
4. How many crores of rupees has the Union Cabinet set aside for the upcoming Chandrayaan-4 mission? केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आगामी चंद्रयान-4 मिशन के लिए कितने करोड़ रुपये निर्धारित किए है?
A. 2,304 crore करोड़ B. 2,404 crore करोड़ C. 2,104 crore करोड़ D. 2,204 crore करोड़
5. Recently, representatives of the navies of how many countries have participated in the 'Fifth Goa Shipping Seminar'? हाल ही में ‘पांचवीं गोवा नौवहन संगोष्ठी’ में कितने देशों की नौसेना के प्रतिनिधि भाग लिए है?
A. 07
B. 08
C. 10
D. 12
6. Recently who has been appointed the Director of 'National Crime Records Bureau'? हाल ही में किसे ‘राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो’ का निदेशक नियुक्त किया गया है?
A. IPS Vivek Gogia आईपीएस विवेक गोगिया B. IPS Amit Garg आईपीएस अमित गर्ग C. IPS Alok Ranjan आईपीएस आलोक रंजन D. IPS Shri Rajeev Kumar आईपीएस श्री राजीव कुमार
7. Recently who has been appointed the Chief Justice of Jharkhand High Court? हाल ही में किसे झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
A. S. Murali Dhar एस॰ मुरलीधर B. Sanjay Karol संजय करोल C. Punjab Ravi Shankar Jha पंजाब रवि शंकर झा D. MS Ramachandra Rao एमएस रामचंद्र राव
8. Which train will Indian Railways run in collaboration with Uttarakhand Tourism Development Corporation for the pilgrims visiting the pilgrimage sites? भारतीय रेलवे उत्तराखंड पर्यटन विकास निगम के साथ मिलकर तीर्थों की यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए कौन-सा ट्रेन चलाएगी?
A. Namo Bharat Rapid Train नमो भारत रैपिड ट्रेन B. Vande Bharat Express Train वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन C. Friendship Train मैत्री ट्रेन D. Bharat Gaurav Train भारत गौरव ट्रेन
9. Recently, the Central Government has issued notification for the
appointment of Chief Justice of how many High Courts? हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने उच्च न्यायालयों के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है?
A.05
B.06
C. 08 D.10
10. Students of which class will be assessed in the survey of National Achievement Survey (NAS) 2024? राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) 2024 के सर्वेक्षण में किस कक्षा के छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा?
A. Class कक्षा-3
B. Class कक्षा-5
C. Class कक्षा-9
D. All of the above उपर्युक्त सभी
11. When will the 'World Audiovisual and Entertainment Summit' (WAVES) be launched by the Government of India? भारत सरकार द्वारा 'विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन' (WAVES) का शुभारम्भ कब किया जायेगा?
A. 02 October 02 अक्टूबर B. 14 November 14 नवंबर C. 26 January 26 जनवरी D. 05 February 05 फरवरी
12. Recently who has been elected for the post of Chief Minister of Delhi? हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए किसे चुना गया हैं?
A. Atishi आतिशी B. Flute Swaraj बांसुरी स्वराज C. Saurabh Bhardwaj सौरभ भारद्वाज D. Sunita Kejriwal सुनीता केजरीवाल
13. Recently which bank has launched the third edition of the Asha Scholarship Programme? हाल ही में से किस बैंक ने आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम का तीसरा संस्करण लॉन्च किया है?
A. ICICI Bank आईसीआईसीआई बैंक B. State Bank of India भारतीय स्टेट बैंक C. Bank of Baroda बैंक ऑफ बड़ौदा D. Bank of India बैंक ऑफ इंडिया
14. Recently in which country has National People's Power Party leader Anura Kumara Dissanayake won the presidential election? हाल ही में नेशनल पीपल्स पावर पार्टी के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके ने किस देश में राष्ट्रपति चुनाव जीता है?
A. Sri Lanka श्रीलंका में B. Bhutan भूटान में C. Malaysia मलेशिया में D. Bangladesh बांग्लादेश में
15. Recently in which country has the new office of Invest India been inaugurated? हाल ही में इन्वेस्ट इंडिया के नए कार्यालय का उद्धाटन किस देश में हुआ है?
A. Afghanistan अफगानिस्तान B. Americaअमेरिका C. Singapore सिंगापुर D. France फ्रांस
One Liner Current affairs in English :
- Every year on 23 September ' International Day of Sign Languages' is celebrated.
- Leftist leader ' Anura Kumara Dissanayake 'has won the presidential election of Sri Lanka. He will be the 10th President of Sri Lanka.
- Minister of State for Defence ' Sanjay Seth 'will preside over the Joint State Delegates and National Cadet Corps Deputy Director Generals' Conference on September 23 in New Delhi.
- Union Defence Minister Rajnath Singh will inaugurate ' Sainik School' , Jaipur in Rajasthan on September 23 .
- Indian Navy will host the ' 5th Goa Maritime Symposium' on 23 September at the Naval War College, Goa .
- Alok Ranjan, senior IPS officer of 1991 batch of Madhya Pradesh cadre, has been appointed as the Director of ' National Crime Records Bureau' .
- Prime Minister Narendra Modi has announced the opening of two new Indian Consulates in Boston and Los Angeles in the USA.
- Famous film actor 'Chiranjeevi Konidela' has been awarded the Best Actor award in the Indian film industry by the Guinness World Records.
- Disney Plus Hotstar's web series ' The Night Manager' has been nominated for the ' International Emmy Awards 2024' .
- The Central Government has issued a notification for the appointment of Chief Justices of ' 8 High Courts' on 21 September . Let us tell you that the Supreme Court Collegium had recommended the names of Chief Justices for Delhi, Jharkhand, Himachal Pradesh, Jammu and Kashmir and Ladakh, Madhya Pradesh, Kerala, Meghalaya and Madras High Courts.
- Indian Railways in collaboration with IRCTC and Uttarakhand Tourism Development Corporation will run 'Bharat Gaurav Train 'for pilgrims travelling to Kedarnath, Badrinath and other pilgrimage places .
- Prime Minister Narendra Modi held bilateral talks with Nepal's Prime Minister ' K.P. Sharma Oli' and Kuwait's Crown Prince ' Sheikh Sabah Al Khalid Al Sabah' in the US.
- India and USA signed agreement to set up the first national security semiconductor manufacturing plant 'Shakti'.
- Oleg and Nikolai Russian astronauts aboard the ISS Made a record of staying for the longest time.
One Liner Current affairs in Hindi :
- ओलेग और निकोलाई रूसी अंतरिक्ष यात्रियों ने आई.एस.एस. पर सबसे लंबे समय तक रहने का रिकॉर्ड बनाया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री ‘के.पी. शर्मा ओली’ और कुवैत के युवराज ‘शेख सबाह अल खालिद अल सबाह’ के साथ अमरीका में द्विपक्षीय वार्ता की है।
- भारतीय रेलवे, IRCTC और उत्तराखंड पर्यटन विकास निगम के साथ मिलकर केदारनाथ, बदरीनाथ और अन्य तीर्थों की यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए ‘भारत गौरव ट्रेन’ चलाएगी।
- भारत और यूएसए ने किया पहला राष्ट्रीय सुरक्षा सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र 'शक्ति' स्थापित करने के लिए समझौता किया।
- केंद्र सरकार ने 21 सितंबर को ‘8 हाई कोर्ट’ के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने दिल्ली, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, मध्य प्रदेश, केरल, मेघालय और मद्रास हाईकोर्ट के लिए चीफ जस्टिस के नाम की सिफारिश की थी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीका के ‘बोस्टन’ और ‘लॉस एंजेल्स’ में दो नए भारतीय वांणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की है।
- डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’को ‘इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024’ में नॉमिनेट किया गया है।
- प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता ‘चिरंजीवी कोनिडेला’ (Chiranjeevi Konidela) को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा भारतीय फिल्म उद्योग में उत्कृष्ट अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
- मध्य प्रदेश कैडर के 1991 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘आलोक रंजन’ को ‘राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो’ का निदेशक नियुक्त किया गया है।
- भारतीय नौसेना 23 सितंबर को गोवा के नेवल वार कालेज में, ‘पांचवीं गोवा नौवहन संगोष्ठी’ की मेजबानी करेगी।
- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 सितंबर को राजस्थान में ‘सैनिक स्कूल’, जयपुर का उद्घाटन करेंगे।
- रक्षा राज्य मंत्री ‘संजय सेठ’ 23 सितंबर को नई दिल्ली में संयुक्त राज्य प्रतिनिधि और नेशनल कैडेट कोर उप महानिदेशक सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।
- श्रीलंका का राष्ट्रपति चुनाव वामपंथी नेता ‘अनुरा कुनारा दिसानायके’ ने जीता है। वह श्रीलंका के 10वें राष्ट्रपति होंगे।
- हर वर्ष 23 सितंबर को ‘अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस’ मनाया जाता है।