*करेंट अफेयर्स : 5 अगस्त 2024* ️ * *बहु वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी* *(Multiple Choice Q & A)*
1. हाल ही में जारी ‘यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक 2024’ में कौन शीर्ष पर रहा है ? Who has topped the recently released 'Travel and Tourism Development Index 2024'?
A. अमेरिका America B.रूस Russia C. एस्टोनिया Estonia D. थाईलैंड Thailand
2. हाल ही में ‘दादरा एवं नगर हवेली मुक्ति दिवस’ कब मनाया गया है ? When was 'Dadra and Nagar Haveli Liberation Day' celebrated recently?
A. 31 जुलाई (31 July) B. 02 अगस्त (02 August) C. 01 अगस्त (01 August) D. 03 अगस्त (03 August)
3. हाल ही में कौन ISS के लिए प्राइम एस्ट्रोनॉट चुने गये हैं ? Who has recently been selected as the Prime Astronaut for ISS?
A. राधिका रमण Radhika Raman B. कौसतुभ सिंह Kaustubh Singh C. शुभांशु शुक्ला Sudhanshu Shukla D. आरती सनमुखम Arti Shanmugam
4. हाल ही में भारत ने किस देश को दो बंदरगाहों के उपयोग की मंजूरी दी है ? Recently, India has given permission to which country to use two ports?
A. अमेरिका America B.जापान Japan C. सिंगापुर Singapore D. मालदीव Maldives
5. हाल ही में किसने राज्यपालों के 52वें सम्मेलन की अध्यक्षता की है ? Who has recently presided over the 52nd Conference of Governors?
A. अमित शाह Amit Shah B. अश्वनी वैष्णव Ashwini Vaishnav C. द्रौपदी मुर्मू Draupadi Murmur D. ओम बिरला Om Birla
6. हाल ही में कौन दुबारा AMPAS की अध्यक्ष बनीं हैं ? Who has recently become the president of AMPAS again?
A. जेनेट यांग Zenit Yang B. आरती झा Arti Jha C. दिलीप राधाकृष्णन Dileep Radhakrishnan D. अमित गोयल Amit Goyal
7. हाल ही में WHO ने वैश्विक पारंपरिक चिकित्सा केंद्र हेतु किसके साथ समझौता किया है ? With whom has WHO recently signed an agreement for the Global Traditional Medicine Centre?
A. कनाडा Canada B. मालदीव Maldives C. भारत India D. श्रीलंका Shri Lanka
8. हाल ही में विश्व शिल्प परिषद द्वारा किस शहर को ‘विश्व शिल्प शहर’ का नाम दिया गया है ? Which city has recently been named 'World Crafts City' by the World Crafts Council?
A. जयपुर Jaipur B. श्रीनगर Shri Nagar C. अहमदाबाद Ahmedabad D. भोपाल Bhopal
9. हाल ही में किस देश ने IMF को 3.6 बिलियन USD से अधिक ब्याज का भुगतान किया है ? Which country has recently paid more than 3.6 billion USD interest to IMF?
A. यूक्रेन Ukraine B. अफगानिस्तान Afghanistan C. पाकिस्तान Pakistan D. भूटान Bhutan
10. हाल ही में 2023 में वैश्विक कृषि निर्यात में भारत कौनसे स्थान पर रहा है ? Recently, what position has India held in global agricultural exports in 2023?
A. तीसरे 3rd B. आठवें 8th C. सातवें 7th D. दसवें 10th
11. हाल ही में ‘NCERT ने कक्षा 6-8 के लिए कितने बैगलेस डेज प्रस्तावित किये हैं ?*
Recently 'How many bagless days has NCERT proposed for class 6-8?
A. 04 B. 15 C. 10 D. 12
12. हाल ही में किस देश ने Instagram पर प्रतिबंध लगाया है? Which country has recently banned Instagram?
A. तुर्किये Turkey B. इंडोनेशिया Indonesia C. जापान Japanese D. रूस Russia
13. *हाल ही में चौथा ‘राष्ट्रीय हिंदी विज्ञान सम्मेलन 2024’ कहाँ आयोजित हुआ है ? Where was the fourth 'National Hindi Science Conference 2024' organized recently?
A. बैंगलोर Bangalore B. भोपाल Bhopal C. जयपुर Jaipur D. दिल्ली Delhi
14. हाल ही में किसने इंडिया रेसिंग फेस्टिवल में रेसिंग टीम खरीदी है ? Who has recently bought a racing team in the India Racing Festival?
A. प्रदीप नरवाल Pradip Nerval B. अभिषेक बच्चन Abhishek Bachchan C. जॉन अब्राहम John Abraham D. सलमान खान Salman Khan
15. हाल ही में भारत और किस देश ने लोथल में समुद्री विरासत परिसर पर साझेदारी की है ? Recently India and which country have partnered on the Maritime Heritage Complex in Lothal?
A. बांग्लादेश Bangladesh B. वियतनाम Vietnam C. रूस Russia D. ब्राजील Brazil
One liner Current Affairs in English
'US Coast Guard Day' is celebrated every year on 4 August .
The ' 5th AITIGA Joint Committee 'meeting to review ASEAN-India Trade in Goods Agreement was held in Jakarta.
The National Centre for Good Governance has successfully concluded the 4th Capacity Building Program me for Sri Lankan Civil Servants in New Delhi on 03 August.
The two day conference of Governors concluded on 3 August at ' Rashtrapati Bhavan' .
'Akash Vani Music Festival' has started from 3rd August at Akash Vani Complex, New Delhi.
Dr. Grinston George has taken over as Director of ICAR-CMFRI.
The Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI) has imposed a fine of Rs 2 crore on ' HDFC Life' for violating rules.
Hollywood's legendary producer ' Daniel Selznick' has passed away at the age of 88.
National Organ & Tissue Transplant Organization (NOTTO) organized 'Organ Donation Awareness Program me' in New Delhi.
The ' Special Lok Adalat' organized by the Supreme Court concluded on 03 August. This Lok Adalat was organized in New Delhi from 29 July to 3 August.
One liner current affairs in Hindi :
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आयोजित ‘विशेष लोक अदालत’ का 03 अगस्त को समापन हुआ है। यह लोक अदालत नई दिल्ली में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित की गई थी।
राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) ने नई दिल्ली में ‘अंगदान जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया।
हॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर ‘डेनियल सेल्जनिक’(Daniel Selznick) का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने ‘HDFC लाइफ’ पर नियमों के उल्लंघन के लिए 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
‘राष्ट्रीय सुशासन केंद्र’ ने 03 अगस्त को नई दिल्ली में श्रीलंका के सिविल सेवकों के लिए चौथे क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया है।
‘आकाशवाणी संगीत समारोह’ 03 अगस्त से नई दिल्ली के आकाशवाणी परिसर में शुरू हुआ है।
राज्यपालों का दो दिवसीय सम्मेलन 03 अगस्त को ‘राष्ट्रपति भवन’ में संपन्न हुआ है।
प्रतिवर्ष 04 अगस्त को ‘अमेरिकी तट रक्षक दिवस’ मनाया जाता है।
आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौते की समीक्षा के लिए ‘5वीं एआईटीआईजीए संयुक्त समिति’ की बैठक जकार्ता में गईं।
डॉ.ग्रिसन जॉर्ज ने ICAR-CMFRI के निदेशक का पदभार संभाला हैं।