*करेंट अफेयर्स : 31 अगस्त 2024* *बहु वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी* (Multiple Choice Q & A)*
31 AUGUST 2024 CURRENT AFFAIRS BILINGUAL :
1. Recently, which two states have jointly announced to develop 'Shri Krishna Gaman Path' from Mathura to Ujjain? हाल ही में किन दो राज्यों ने संयुक्त रूप से मथुरा से उज्जैन तक ‘श्रीकृष्ण गमन पथ’ विकसित करने की घोषणा की है?
A. Uttar Pradesh and Madhya Pradesh उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश B. Haryana and Madhya Pradesh हरियाणा और मध्य प्रदेश C. Rajasthan and Madhya Pradesh राजस्थान और मध्य प्रदेश D. Rajasthan and Uttar Pradesh राजस्थान और उत्तर प्रदेश
2. In which of the following cities, Prime Minister Narendra Modi addressed the 'Global Fintech Festival-2024' at the Jio World Convention Center on August 30? निम्नलिखित किस शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अगस्त को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ‘ग्लोबल फिनटेक महोत्सव-2024’ को संबोधित किया है?
A. Noida नोएडा में B. Mumbai मुंबई में C. Delhi दिल्ली में D. Hyderabad हैदराबाद में
3. Recently, the 'World Health Organization' has declared Dhulikhel Municipality of which country as the second 'cleanest city' in Asia? हाल ही में ‘विश्व स्वास्थ संगठन’ ने किस देश के धुलीखेल नगर पालिका को एशिया का दूसरा सबसे 'स्वच्छ शहर' घोषित किया है?
A. India भारत B. Bhutan भूटान C. Nepal नेपाल D. Pakistan पाकिस्तान
4. Where has the second Arihant class submarine 'INS Arighat' been inducted into the Indian Navy recently? हाल ही में कहाँ दूसरी अरिहंत श्रेणी की पनडुब्बी ‘आईएनएस अरिघात’ को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है?
A. Kochi कोच्चि में B. Mumbai मुम्बई में C. Visakhapatnam विशाखापट्टनम में D. Minicoy मिनिकॉय में
5. Which of the following state governments has adopted the 'e-cabinet mode' on August 28, 2024? निम्नलिखित में किस राज्य सरकार ने 28 अगस्त, 2024 को 'ई-कैबिनेट मोड' अपनाया है?
A. Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश B. Kerala केरल C. Karnataka कर्नाटक D. Odisha ओडिशा
6. To which country has India recently provided the first payment of $11 million for 'hybrid power projects'? हाल ही में भारत ने किस देश को ‘हाइब्रिड बिजली परियो़जनाओं’ के लिए 1.1 करोड़ डॉलर का पहला भुगतान प्रदान किया है?
A. Bangladesh बांग्लादेश B. Myanmar म्यांमार C. Bhutan भूटान D. Sri Lanka श्रीलंका
7. Which of the following has become the first Indian airport to get the status of 'Net Zero Carbon Emission Airport'? निम्नलिखित में कौन-सा ‘नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन हवाई अड्डे’ का दर्जा पाने वाला पहला भारतीय हवाई अड्डा बन गया है?
A. Indira Gandhi International Airport इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा B. Sri Guru Ram Dess Ji International Airport श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा C. Lok Priya Gopinath Bordoloi International Airport लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा D. Biju Patnaik International Airport बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
8. Recently __based Bharat Biotech International Limited has announced the launch of a novel single-strain 'oral cholera vaccine' called Hilcol. हाल ही में___स्थित भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने हिलकोल नामक एक नवीन सिंगल-स्ट्रेन ‘ओरल हैजा वैक्सीन’ के लॉन्च की घोषणा की है।
A. Ghaziabad गाजियाबाद B. Bengaluru बंगलुरु C. Chennai चेन्नई D. Hyderabad हैदराबाद
9. On August 30, 2024, global rating agency Moody's has raised India's GDP growth forecast for the financial year 2024 to what percentage? 30 अगस्त, 2024 को वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने वित्त वर्ष, 2024 के लिए भारत का जीडीपी वृद्धि अनुमान बढ़ाकर कितना प्रतिशत कर दिया है?
A. 6.6%
B. 6.8%
C. 7.2% D. 7.5%
10. When will the Paralympic Games 2024, which started in Paris on August 28, 2024, be played? 28 अगस्त, 2024 से पेरिस में शुरू हुए पैरालिंपिक गेम्स 2024 कब तक खेले जायेंगे?
A. 05 September 05 सितंबर B. 08 September 08 सितंबर C. 12 September 12 सितंबर D. 22 September 22 सितंबर
11. Recently, the Union Cabinet has announced to provide financial assistance of how many crores for the development of hydropower projects in Northeast India? हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्वोत्तर भारत में जलविद्युत परियोजनाओं के विकास के लिए कितने करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है?
A. 2,136
B. 3,136
C. 4,136 D. 5,136
12. Recently, the '7th Anubhav Awards' ceremony was organized by which of the following to recognize the contribution made by the employees? हाल ही में किसके द्वारा कर्मचारियों द्वारा किए गए योगदान को मान्यता देने के लिए '7वें अनुभव पुरस्कार' समारोह का आयोजन किया गया?
A. NITI Aayog नीति आयोग B. Prime Minister's Office प्रधानमंत्री कार्यालय C. Ministry of Road and Highways सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय D. Department of Pension and Pensioners' Welfare पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग
13. Recently, Union Minister Sarbananda Sonowal has inaugurated port projects and launched skill program at which port? हाल ही में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किस बंदरगाह पर बंदरगाह परियोजनाओं का उद्घाटन और कौशल कार्यक्रम का शुभारंभ किया है?
A. Cochin Port कोचीन बंदरगाह B. New Mangalore Port न्यू मैंगलोर बंदरगाह C. Morpurgo Port मोरमुगाओ बंदरगाह D. Jawaharlal Nehru Port जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह
14. Which international airport has won the title of 'Best Airport in India' at the India Travel Awards for the third consecutive time in August 2024? गस्त 2024 में किस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने लगातार तीसरी बार इंडिया ट्रैवल अवार्ड्स में ‘भारत के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे’ का खिताब जीता है?
A. Lal Bahadur Shastri International Airport, Varanasi लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, वाराणसी B. Chaudhary Charan Singh International Airport, Lucknow चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ C. Maharishi Valmiki International Airport, Ayodhya महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या D. Rajiv Gandhi International Airport, Hyderabad राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, हैदाराबाद
15. According to the Global Property Price Index, which city tops the annual price increase of residential properties? वैश्विक संपत्ति मूल्य सूचकांक के अनुसार, आवासीय संपत्तियों की वार्षिक मूल्य वृद्धि मामले में कौन-सा शहर शीर्ष पर है?
A. Mumbai मुम्बई B. Delhi दिल्ली C. Manila मनीला D. Beijing बीजिंग
One Liner Current Affairs in English
- 'National Small Industries Day' is celebrated every year on 30 August in India .
- Prime Minister Narendra Modi will address the 'Global Fintech Fest-2024' in Mumbai on August 30.
- In the 'US Open Tennis', the Indian-Australian pair of ' Rohan Bopanna' and ' Matthew Eden' won the men's doubles opening competition by defeating the Dutch pair Robin Haise and Sander Arends 6-3, 7-5.
- According to Hockey India, the Women's 'Asian Champions Trophy 2024' will start from November 11 this year in Rajgir, Bihar.
- 'University of Southampton' will establish a campus in India under the National Education Policy 2020.
- The World Health Organization has declared Dhulikhel Municipality of Kavrepalanchok District as Nepal's first 'healthy city' and Asia's second healthiest city.
- Indian Grandmasters D. Mukesh and R. Praggnanandhaa drew their eighth consecutive game during the Sinquefield Cup 2024 in St. Louis, USA.
- The second Arihant class nuclear submarine 'INS Arighat' was inducted into the Indian Navy in Visakhapatnam on August 29 in the presence of Defense Minister Rajnath Singh.
- India has made the first payment for ' hybrid power projects' in the northern region of Sri Lanka.
- Bihar Chief Minister ' Nitish Kumar' has inaugurated a state-of-the-art sports academy, sports complex and sports university in Rajgir on the occasion of 'National Sports Day' on August 29 .
- Dr. T.V. Soma Nathan has taken charge as the new Cabinet Secretary.
- Avani Lekhara won gold medal in shooting in Paris Paralympics 2024.
- PM Modi will flag off 3 new Vande Bharat trains on August 31.
One Liner Current Affairs in Hindi :
- पीएम मोदी 31 अगस्त को 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
- पेरिस पैरालंपिक 2024 में अवनी लेखरा ने निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीता।
- डॉ. टी.वी. सोमनाथन ने नए कैबिनेट सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
- बिहार के मुख्यमंत्री ‘नीतीश कुमार’ ने 29 अगस्त को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के अवसर पर राजगीर में अत्याधुनिक खेल अकादमी, खेल परिसर और खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया है।
- अरिहंत श्रेणी की दूसरी परमाणु पनडुब्बी ‘आईएनएस अरिघात’ (INS Arighat) 29 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना में शामिल की गई है।
- भारत ने श्रीलंका के उत्तरी क्षेत्र में ‘हाइब्रिड बिजली परियो़जनाओं’ के लिए पहला भुगतान किया है।
- भारत के ग्रैंडमास्टर ‘डी. गुकेश’ और ‘आर. प्रज्ञानानंद’ ने अमेरिका के सेंट लुईस में सिंक्यूफील्ड कप-2024 के दौरान लगातार आठवीं बाजी ड्रॉ खेली है।
- ‘विश्व स्वास्थय संगठन’ (World Health Organization) ने कावरेपालनचोक जिले के धुलीखेल नगर पालिका को नेपाल का पहला ‘स्वस्थ शहर’ और एशिया का दूसरा सबसे स्वस्थ शहर घोषित किया है।
- ‘साउथम्प्टन विश्वविद्यालय’ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भारत में एक परिसर स्थापित करेगा।
- हॉकी इंडिया के अनुसार महिलाओं की ‘एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी 2024’ इस वर्ष 11 नवंबर से बिहार के राजगीर में शुरू होगी।
- ‘अमेरिका ओपन टेनिस’ The US Open (Tennis) मे ‘रोहन बोपन्ना’ और ‘मेथ्यू एबडेन’ की भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने डच जोड़ी रोबिन हासे और सेंडर एरेन्ड्स को 6-3, 7-5 से हराकर पुरुषों की डबल्स ओपनिंग स्पर्धा जीत ली है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अगस्त को मुंबई में ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट-2024’ को संबोधित करेंगे।
- भारत में हर साल 30 अगस्त को ‘राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस’ मनाया जाता है।