*करेंट अफेयर्स : 28 अगस्त 2024* *बहु वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी* (Multiple Choice Q & A)*
1. India and the USA discussed the situation in which two countries? भारत और अमेरिका ने किन दो देशों की स्थिति पर चर्चा की?
a) Ukraine and Bangladesh / यूक्रेन और बांग्लादेश
b) Pakistan and China / पाकिस्तान और चीन
c) Russia and Sri Lanka / रूस और श्रीलंका
d) Afghanistan and Myanmar / अफगानिस्तान और म्यांमार
2. The 9th India-Brazil Joint Commission meeting discussed the key outcomes of which summit? 9वीं भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग की बैठक में किस शिखर सम्मेलन के प्रमुख परिणामों पर चर्चा की गई?
a) BRICS Summit / ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
b) G-20 Summit / जी-20 शिखर सम्मेलन
c) UN Climate Change Conference / संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन
d) SAARC Summit / सार्क शिखर सम्मेलन
3. WHO launched a six-month global plan to tackle which outbreak? डब्ल्यूएचओ ने किस प्रकोप से निपटने के लिए छह महीने की वैश्विक योजना शुरू की?
a) Covid-19 / कोविड-19
b) MP ox / एमपॉक्स
c) Ebola / इबोला
d) Zika Virus / जीका वायरस
4. The Supreme Court's National Task Force meeting will be held on August 27, 2024, to discuss the safety and working conditions of which professionals? सुप्रीम कोर्ट की राष्ट्रीय टास्क फोर्स की बैठक 27 अगस्त 2024 को किस पेशेवरों की सुरक्षा और कार्य स्थितियों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की जाएगी?
a) Teachers / शिक्षक
b) Medical professionals / चिकित्सा पेशेवर
c) Lawyers / वकील
d) Police officers / पुलिस अधिकारी
5. Who is India's first civilian space traveler who recently met with Vice President Jagdeep Dhan Khar? भारत के पहले नागरिक अंतरिक्ष यात्री कौन हैं जिन्होंने हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की?
a) Rakesh Sharma
b) Gopichand Thota Kura c) Sunita Williams
d) Kalpana Chawla
6. What did the government issue comprehensive guidelines for? सरकार ने किसके लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए?
a) Public grievance redressal / जन शिकायत निवारण
b) Educational reforms / शैक्षिक सुधार
c) Environmental protection / पर्यावरण संरक्षण
d) Health and sanitation / स्वास्थ्य और स्वच्छता
7. Prime Minister Narendra Modi discussed various issues, including the Quad, with the Prime Minister of which country? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्वाड समेत कई मुद्दों पर किस देश के प्रधानमंत्री से चर्चा की?
a) Japan / जापान
b) Australia / ऑस्ट्रेलिया
c) USA / अमेरिका
d) UK / यूनाइटेड किंगडम
8. Where is the World Audio-Visual and Entertainment Summit (WAVES) scheduled to be hosted? विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) की मेजबानी कहाँ की जाएगी?
a) Mumbai / मुंबई
b) Goa / गोवा
c) Bengaluru / बेंगलुरु
d) New Delhi / नई दिल्ली
9. Who was re-elected as the president of the Lok Jan Shakti Party for another 5 years? किसे फिर से 5 साल के लिए लोक जनशक्ति पार्टी का अध्यक्ष चुना गया?
a) Ram Vilas Paswan
b) Pasupathi Kumar Paras
c) Chirag Paswan
d) Anil Kumar Sadhu
10. Union Home and Cooperation Minister Amit Shah virtually inaugurated the regional office of which organization in Raipur, Chhattisgarh? केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में किस संगठन के आंचलिक कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया
a) CBI
b) ED
c) NCB
d) NIA
One liner Current Affairs in English
- 9th India-Brazil Joint Commission Meeting to discuss key outcomes of G-20 .
- WHO launches six-month global plan to combat am pox outbreak .
- The Supreme Court's National Task Force on Safety and Working Conditions of Medical Professionals will meet on 27th August 2024.
- The government has prepared to host the World Audio-Visual and Entertainment Summit (WAVES) in Goa.
- Recently, Union Home and Cooperation Minister Amit Shah inaugurated the Raipur Zonal Unit Office of Narcotics Control Bureau (NCB) in Raipur, Chhattisgarh online.
- International Mother Teresa Award Ceremony was organized in Dubai .
- Recently 'Mukhyamantri Sukh Shiksha Yojana' was launched by the Himachal Pradesh state government.
- UAE will host the ICC Women's T20 World Cup 2024.
- Harman Preet Kaur has been made the captain of Team India for the ICC Women's T20 World Cup 2024.
One liner current affairs in Hindi :
- आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का कप्तान हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है।
- आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी यूएई करेगा।
- हाल ही में हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 'मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना' शुरू की गयी।
- अंतर्राष्ट्रीय मदर टेरेसा पुरस्कार समारोह का आयोजन दुबई में किया गया।
- हाल ही में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के रायपुर आंचलिक इकाई कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया।
- सरकार ने गोवा में विश्व दृश्य-श्रव्य और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) की मेजबानी के लिए तैयार कर ली है।
- चिकित्सा पेशेवरों की सुरक्षा और कार्य स्थितियों के लिए 27 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट की राष्ट्रीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।
- जी-20 के प्रमुख परिणामों पर चर्चा के लिए 9वीं भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग की बैठक।