' National Eye Donation Fortnight 'is celebrated every year in India between 25 August to 8 September .
Space Zone India in collaboration with Martin Group has launched India's first ' reusable hybrid rocket Rumi-1' from Chennai.
Velayudham Sreenivasulu, an eminent artisan from Srikalahasti in Tirupati district has been selected to represent India at the global platform.
The Gujarat Pollution Control Board has launched an innovative campaign to curb plastic pollution.
A meeting of the Inter-State Coordination Committee of Naxal-affected states of the country has been organized in Raipur, the capital of Chhattisgarh, under the chairmanship of Union Home Minister Amit Shah.
The Indian International MSME Startup Exhibition and Conference has been organized on 24th August in the capital 'Delhi' .
Goods and Services Tax Network will organize ' GST Analytics Hackathon' to drive innovation in tax compliance through predictive analytics.
Repco Bank has presented a dividend cheque of Rs 19.08 crore to Union Home and Cooperation Minister Amit Shah in New Delhi.
The Ministry of Labour and Employment has convened the 7th meeting of the Task Force on 'Improving Female Workforce Participation in India'.
‘श्रम एवं रोजगार मंत्रालय’ने ‘भारत में महिला कार्यबल भागीदारी में सुधार’ पर टास्क फोर्स की 7वीं बैठक बुलाई है।
‘रेपको बैंक’ (Repco Bank) ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को 19.08 करोड़ रुपये का लाभांश चेक भेंट किया है।
वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क पूर्वानुमानित विश्लेषण के माध्यम से कर अनुपालन में नवोन्मेषण को बढ़ावा देने के लिए ‘जीएसटी एनालिटिक्स हैकथॉन’ का आयोजन करेगा।
राजधानी ‘दिल्ली’में 24 अगस्त को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई स्टार्टअप प्रदर्शनी और सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देश के नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई है।
‘गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड’ने प्लास्टिक प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए एक अभिनव अभियान शुरू किया है।
तिरूपति जिले के श्रीकालहस्ती के एक प्रतिष्ठित कारीगर ‘वेलायुधम श्रीनिवासुलु’ को वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है।
स्पेस जोन इंडिया ने मार्टिन समूह के सहयोग से भारत के पहले ‘रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट रूमी-1’ का चेन्नई से प्रक्षेपण किया है।
भारत में प्रतिवर्ष 25 अगस्त से 8 सितंबर के बीच ‘राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा’ मनाया जाता है।