*करेंट अफेयर्स : 24 अगस्त 2024* बहु वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी* (Multiple Choice Q & A)*
25 AUGUST 2024 CURRENT AFFAIRS BILINGUAL
1. भारत में किस तिथि को पहला ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ मनाया गया? On which date was the first ‘National Space Day’ celebrated in India?
A. 11 August
B. 16 August
C. 23 August
D. 10 August
2. कहाँ में 24 अगस्त से ‘खेलो इंडिया अस्मिता वुशु लीग’ (पश्चिम क्षेत्र) शुरू होगी? Where will 'Khelo India Asmita Wushu League' (West Zone) start from August 24?
A. हरियाणा Haryana B. राजस्थान Rajasthan C. गुजरात Gujrat D. उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
3. कौन 23 अगस्त को डिजीलॉकर से प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए खिलाड़ियों की सहायता के लिए वेबिनार आयोजित करेगा? Who will organize a webinar to assist players to download certificates from Digi Locker on 23rd August?
A. बुलफाइटिंग Bull Fighting
B. खेलो इंडिया Khelo India
C. रग्बी फुटबॉल Rugby Football
D. लेक्रॉस Lacrosse
4. प्रसिद्ध संगीतकार ‘उत्तम सिंह’ और पार्श्व गायिका ‘के. एस. चित्रा’ को 28 सितंबर 2024 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किससे सम्मानित किया जाएगा? Famous musician ‘Uttam Singh’ and playback singer ‘K. S. 'Chitra' will be honored by the Madhya Pradesh government on 28 September 2024?
A. भारत रत्न Bharat Ratan
B.राष्ट्रीय लता मंगेशकर पुरस्कार National Lata Mangeshkar Award
C. पद्मभूषण Pada Bhushan D. पद्मविभूषण Padamvibhushn
5. लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में पहला महिला टेस्ट मैच वर्ष-2026 में भारत और किसके बीच खेला जाएगा? The first women's Test match at Lord's Cricket Stadium will be played between India and whom in the year 2026?
A. जापान Japanese
B. चीन Chinese
C. इंग्लैंड England
D. पोलैंड Poland
6. भारत और किस देश ने द्विपक्षीय और गैर-बाध्यकारी आपूर्ति व्यवस्था की सुरक्षा का समझौता किया है? India and which country have signed a bilateral and non-binding security of supply arrangement agreement?
A. अमरीका America
B. चीन Chinese
C. इंग्लैंड England
D. पोलैंड Poland
7. किसने ‘क्रिएट इन इंडिया चैलेंज-सीजन वन’ का शुभारंभ किया है? Who has launched ‘Create in India Challenge-Season One’?
A. अश्विनी वैष्णव Ashwini Vaishnav
B. राजीव दीक्षित Rajeev Dixit
C. राजेश तलवार Rajesh Talwar
D. राकेश पाल Rakesh Pal
8. ‘पीएम गतिशक्ति पहल’ के अंतर्गत नेटवर्क प्लानिंग समूह की 77वीं बैठक कहाँ में आयोजित की गई है? Where has the 77th meeting of the Network Planning Group under the ‘PM Gatishakti Initiative’ been held?
A. नई दिल्ली New Delhi B. राजस्थान Rajasthan C. गुजरात Gujrat D. उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
9. हाल ही में जारी फ़ोर्ब्स के बिलियनेयर्स की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहे हैं ? Who has topped the recently released Forbes Billionaires list?
A. डेनी डेनियल Dany Denial B. अल्बर्ट स्टफ Albert Stuff C. एलन मस्क Elon Musk D. पैथिक लॉरेंस Pathik Lawrence
10. हाल ही में भारत सरकार ने किस देश की सीमा पर निगरानी रखने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है? Recently, the Government of India has constituted a five-member committee to monitor the border of which country?
A. नेपाल Nepal B. भूटान Bhutan C. बांग्लादेश Bangladesh D. पाकिस्तान Pakistan
One liner Current Affairs in English
- 'West Bengal Foundation Day' is celebrated every year on 24 August in India .
- Prime Minister Narendra Modi on August 23 gifted four India Health Initiative for Shayok Hit and Maitri – ' Bhishma Cubes' to Ukraine.
- Indian cricketer ' Shikhar Dhawan' (Shikhar Dhawan Retirement) has announced his retirement from all three formats of international cricket.
- The 'Central Government' has banned 156 medicines including antibiotics, painkillers and multivitamins.
- Union Education Minister Dharmendra Pradhan has released an e-magazine, ' Spano Ki Udaan', on the occasion of India's first 'National Space Day' on August 23.
- Indian women wrestlers have won the first team title of the ' Under-17 World Championship' in Amman, Jordan.
- Health Minister J.P. Nadda launched the ' National Medical Register Portal' for the registration of MBBS doctors on August 23 in New Delhi.
- Senior IAS officer ' Govind Mohan' took charge as the new Union Home Secretary on August 23.
- The Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) has directed food product operators to immediately remove all claims regarding A-1 and A-2 from all packaging of milk and milk products.
- Rajesh Nambiar, Chairman and Managing Director of Cognizant India has been appointed as the President of NASSCOM.
- 'India' will become the largest importer of Russian crude oil in July 2024.
- Former Director General of Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) ' Girish Shani' has passed away at the age of 68.
One liner current affairs in Hindi :
- वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के पूर्व महानिदेशक ‘गिरीश साहनी’ का 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
- ‘भारत’ जुलाई 2024 में रूस से कच्चे तेल (Russian Crude Oil) का सबसे बड़ा आयातक देश बना है।
- कॉग्निजेंट इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ‘राजेश नांबियार’ को नैसकॉम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
- भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने खाद्य उत्पाद से जुड़े संचालकों को दूध और दूध से बने उत्पादों की सभी पैकेजिंग से A-1 और A-2 के बारे में सभी दावे तत्काल हटाने का निर्देश दिया है।
- वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘गोविंद मोहन’ ने 23 अगस्त को नए केंद्रीय गृह सचिव का पदभार ग्रहण किया है।
- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 23 अगस्त को भारत के पहले ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के अवसर पर एक ई-पत्रिका, ‘सपनों की उड़ान’ जारी की है।
- ‘केंद्र सरकार’ ने एंटीबायोटिक्स, दर्द निवारक और मल्टीविटामिन सहित 156 दवाओं पर प्रतिबंध लगाया है।
- भारतीय महिला पहलवानों ने जॉर्डन के अम्मान में ‘अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप’ का पहला टीम खिताब अपने नाम किया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 अगस्त को यूक्रेन को चार भारत हैल्थ इनिशिएटिव फॉर सहयोग हित एण्ड मैत्री – ‘भीष्म क्यूब’ भेंट किए हैं।
- भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ‘शिखर धवन’ (Shikhar Dhawan Retirement) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी तीनों प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है।
- भारत में प्रतिवर्ष 24 अगस्त को ‘पश्चिम बंगाल स्थापना दिवस’ मनाया जाता है।