*करेंट अफेयर्स : 14 जुलाई 2024**बहु वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी*(Multiple Choice Q & A)
14 JULY 2024 CURRENT AFFAIRS
1. किस कंपनी को कृषि नेतृत्व सम्मेलन में प्रतिष्ठित CSR लीडरशिप अवार्ड 2024 प्राप्त हुआ है? Which company has received the prestigious CSR Leadership Award 2024 at the Agriculture Leadership Conference?
A. टाटा स्टील Tata Steel B. एल एंड टी L&T C. पारिजात इंडस्ट्रीज Parijat Industries D. Reliance Industries रिलायंस इंडस्ट्रीज
2. In which month is the Financial Inclusion Index published annually by the Reserve Bank of India (RBI)? भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा वित्तीय समावेशन सूचकांक प्रतिवर्ष किस माह में प्रकाशित किया जाता है?
A. January जनवरी B. April अप्रैल C. July जुलाई D. August अगस्त
3. According to a recently released report, the labour force participation rate (LFPR) of women in India is projected to be approximately what percentage by the year 2023? हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में महिलाओं की श्रम शक्ति भागीदारी दर (LFPR) वर्ष 2023 में लगभग कितना प्रतिशत हो गई है?
A. 17% B. 27% C. 37% D. 47%
4. According to the draft plan of the Airports Authority of India (AAI), India aims to double the number of its airports to 300 by when? भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की मसौदा योजना के अनुसार, भारत का लक्ष्य कब तक अपने हवाई अड्डों की संख्या को दोगुना करके 300 करना है?
A. Year 2027 (वर्ष 2027) B. Year 2035 (वर्ष 2035) C. Year 2040 (वर्ष 2040) D. Year 2047 (वर्ष 2047)
5. Recently India and which neighbour have agreed to work together in the areas of forest, wildlife management and capacity building in the field of environment and climate change? हाल ही में भारत और किस पड़ोसी ने वन, वन्यजीव प्रबंधन और पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में क्षमता निर्माण के क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर सहमति जताई है?
A. Nepal नेपाल B. Bhutan भूटान C. Sri Lanka श्रीलंका D. Myanmar म्यांमार
6. Who has recently released the SDG India Index 2023-24? हाल ही में किसके द्वारा SDG इंडिया इंडेक्स 2023-24 जारी किया गया है?
A. NITI Aayog नीति आयोग B. RBI आरबीआई C. SBI एसबीआई D. National Development Council राष्ट्रीय विकास परिषद्
7. Recently, which bank has introduced the 'Safety Ring' security feature in view of the increasing incidents of cyber fraud? हाल ही में किस बैंक ने साइबर फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए 'सेफ्टी रिंग' सुरक्षा सुविधा पेश की है?
A. State Bank of India भारतीय स्टेट बैंक B. Bank of Maharashtra बैंक ऑफ महाराष्ट्र C. Bank of Baroda बैंक ऑफ बड़ौदा D. Punjab National Bank पंजाब नेशनल बैंक
8. Recently, the central government has decided to celebrate which date as 'Samvidhan Hatya Diwas'? हाल ही में केंद्र सरकार ने किस तारीख को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है?* A. 01 June 01 जून B. 15 June 15 जून C. 25 June 25 जून D. 26 July 26 जुलाई
9. Recently, which institute is starting B.Tech program in Hindi along with English from the upcoming academic session? हाल ही में किस संस्थान ने आगामी शैक्षणिक सत्र से अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी बीटेक कार्यक्रम शुरू कर रहा है?
A. IIT, Jodhpur आईआईटी जोधपुर B. IIT, Bombay आईआईटी, बॉम्बे C. IIT, Ahmedabad आईआईटी, अहमदाबाद D. IIT, Delhi आईआईटी, दिल्ली
10. DRDO has approved how many technologies for the development of MSMEs and start-ups by the private sector? DRDO ने निजी क्षेत्र द्वारा MSME और स्टार्ट-अप के विकास के लिए कितने प्रौद्योगिकियों को मंजूरी दी है?
A. 08 B. 07 C. 10 D. 05
11. Recently the _ government has decided to set up four new centres of excellence in the state to provide advanced training and guidance in horticulture to farmers. हाल ही में__सरकार ने किसानों को बागवानी में उन्नत प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए राज्य में चार नए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है।
A. Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश B. Rajasthan राजस्थान C. Karnataka कर्नाटक D. Gujarat गुजरात
12. Which of the following institutes will organize 'Robot Competition DD Robocon India-2024' in Delhi in collaboration with Prasar Bharati? निम्नलिखित में कौन-सा संस्थान प्रसार भारती के साथ मिलकर दिल्ली में ‘रोबोट प्रतिस्पर्धा डीडी रोबोकॉन इंडिया-2024’ का आयोजन करेगा?
A. IIT Mumbai आईआईटी, मुम्बई B. IIT Delhi आईआईटी, दिल्ली C. IIT Guwahati आईआईटी, गुवाहाटी D. IIT Kanpur आईआईटी, कानपुर
13. Recently, Justice Gurmeet Singh Sandhawalia has been appointed as the new Chief Justice of which High Court? हाल ही में न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया को किस उच्च न्यायालय का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
A. Allahabad High Court इलाहाबाद उच्च न्यायालय B. Calcutta High Court कलकत्ता उच्च न्यायालय C. Guwahati High Court गुवाहाटी उच्च न्यायालय D. Madhya Pradesh High Court मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय
14. Recently, the Government of India has decided to reserve what percentage of seats in the recruitment of Central Armed Security Forces for former Agniveers? हाल ही में भारत सरकार ने पूर्व अग्निवीरों के लिए केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बलों की भर्ती में कितने प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का फ़ैसला लिया है?
A. 05% B. 10% C. 15% D. 20%
15. Recently, which state government has announced to establish the first university of Eastern India dedicated to disabled students? हाल किस राज्य सरकार ने दिव्यांग छात्रों के लिए समर्पित पूर्वी भारत का पहला विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की है?
A. Assam असम B. Meghalaya मेघालय C. Jharkhand झारखंड D. Odisha ओडिशा
One liner current affairs in English :-
- Every year on July 13, 'International Rock Day' is celebrated all over the world.
- The Central Government has decided to celebrate 25th June every year as 'Samvidhan Hatya Diwas' .
- IIT Delhi and Prasar Bharati will organize a two-day ' Robot Competition DD Robocon India-2024' at Thyagaraj Stadium in Delhi.
- The Supreme Court Collegium has appointed ' Justice Gurmeet Singh Sandhawalia' as the new Chief Justice of Madhya Pradesh High Court.
- Famous Kannada actress and former Doordarshan and All India Radio presenter 'Aparna' has passed away at the age of 57.
- 'NITI Aayog' has released the SDG India Index 2023-24.
- 'Justice Aalia Neelum' has become the first woman Chief Justice of Lahore High Court of Pakistan.
- Hollywood icon 'Shelley Duvall' has passed away at the age of 75.
- Homosexuality has been declared a crime in 'Burkina Faso' .
- India TV Chairman and Editor-in-Chief ' Rajat Sharma' has been elected President of the News Broadcasters and Digital Association (NBDA).
One liner current affairs in Hindi :-
- इंडिया टीवी के चेयरमैन और प्रधान संपादक ‘रजत शर्मा’ को न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (NBDA) का अध्यक्ष चुना गया है।
- ‘बुर्किना फासो’ में समलैंगिकता को अपराध घोषित किया गया है।
- हॉलीवुड आइकन ‘शेली डुवैल’ (Shelley Duvall) का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- ‘नीति आयोग’ ने एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2023-24 जारी किया है।
- मशहूर कन्नड़ अभिनेत्री और दूरदर्शन तथा आकाशवाणी की पूर्व प्रस्तोता ‘अपर्णा’ का 57 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने ‘जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया’ को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है।
- IIT दिल्ली और प्रसार भारती दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में दो दिन की ‘रोबोट प्रतिस्पर्धा डीडी रोबोकॉन इंडिया-2024’ का आयोजन करेंगे।
- केंद्र सरकार ने हर साल 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है।
- हर वर्ष 13 जुलाई को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय चट्टान दिवस’ मनाया जाता है।
- ‘जस्टिस आलिया नीलम’ (Justice Aalia Neelum) पाकिस्तान के लाहौर हाई कोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस बनी है।
JOIN TELEGRAM CHANNEL :- CLICK HERE