सुकन्या समृद्धि योजना 2024 : मित्रो, हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा हमारे घर की बालिकाओ के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया हैं | यदि आपके घर में एक नन्ही बिटिया ने जन्म लिया हैं और आप उसके भविष्य के लिए चिंता कर रहे है तो आपको चिंता करने के आवश्कता नहीं है | क्योकि केंद्र सरकार द्वारा बेटियों के भविष्य में पढाई व शादी के खर्चो की पूर्ति के लिए ही सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना का सुभारंभ किया है |
इस योजना के अंतरगत माता-पिता के द्वारा अपनी बिटिया के 10 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले बचत खाता बैंक में या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खुलवाया जा सकता है| | इस खाते में बालिका के माता - पिता प्रति वर्ष रुपए 250 से लेकर 1.5 लाख तक जमा करा सकते है | इस योजना के तहत खोले गए बचत खाते में सरकार द्वारा निश्चित दर पर खाते में जमा राशि पर चक्रबृद्धि ब्याज़ दिया जाता है | यदि आप अपनी बिटिया के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाना चाहते हे तो हम आपको सुकन्या योजना से सम्बंधित जानकारी प्रदान करेंगे | जैसे - सुकन्या योजना क्या है , इसकी विषताये किया है और इस योजना का मुख्या उद्देश्य क्या है | तो आपसे आग्रह है की कृपया इस लेख या जानकारी को पूरा पढ़े | सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Scheme) केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य में पढ़ाई, उच्च शिक्षा और शादी में होने वाले खर्चो को पूरा करनी के लिए शुरू किया है | जिससे बेटियाँ के माता-पिता भबिष्या के लिए चिंता न करे और उंनका अच्छे से पालन पोषण कर सके | यह योजना भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत शुरू किया है | सुकन्या योजना के तहत माता व पिता के द्वारा अपनी बालिका का निवेश खाता खोला जाता है | जिसमे प्रतिमाह रु.250 से लेकर अधिकतम रु. 1.5 लाख तक निवेश कर सकते है | इस खाते में जमा की गई राशि पर 8.2 % का आकर्षक ब्याज़ दर है जो सरकार द्वारा समय-समय बदलता रहता हे | सुकन्या समृद्धि योजना 2024 योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना लाभार्थी 10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाएं उद्देश्य बेटियों के भविष्या को सुरक्षित करना लाभ बेटियों की उच्च शिक्षा व शादी में होने वाले खर्च के लिए बचत निवेश राशि रू 250 से लेकर रू 1.5 लाख रूपये तक इस योजना का उद्देश्य : सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य की बालिकाओं के आगामी भविष्या को सुरक्षित करना | ज्यादातर बेटियों के गरीब परिवार में होने से माता-पिता चिंन्तित हो जाते है और अभिभावक उनकी पढाई लिखाई व शादी के लिए चिन्त्तित हो जाते है पर इस योजना के आ जाने से सभी अभिभावक को बेटी की पढाई और शादी से चिंन्त मुक्त हो गए है | अब उनको बेटी के भविष्य के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है | सुकन्या समृद्धि खाते की विषताए : 1. 2015 में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्त्रगत प्रारभ 2. 10 वर्ष से कम आयु की बालिका के नाम पर अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है 3. न्यूयनतम राशि रू250 से लेकर अधिकतम रू1.5 लाख तक प्रतिवर्ष जमा 4. प्रतिवर्ष 8.2% आकर्षक ब्याज़ 5. परिपक़्वता अवधि खाता खुलने से 21 वर्ष पूर्ण हो अथवा बेटी का विवाह जो पहले हो | 6. 10 वी कक्षा पास करने के उपरांत अथवा 18 वर्ष की आयु में 50 प्रतिशत राशि पढाई के लिए निकाल सकते है और शादी के समय बच्ची की 18 पूर्ण होने के बाद पूर्ण निकासी सम्भव है | 7. इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको इनकम टैक्स एक्ट के अनुसार टैक्स में भी छूट दी जाती है | 8. सुकन्या योजना के अन्त्रगत एक परिवार से दो कन्याओ का खाता खुलवाया जा सकता है